Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

चोट के कारण कैमरन ग्रीन का भारत के खिलाफ आगामी टेस्ट श्रृंखला में खेलना संदिग्ध

Advertiesment
हमें फॉलो करें चोट के कारण कैमरन ग्रीन का भारत के खिलाफ आगामी टेस्ट श्रृंखला में खेलना संदिग्ध

WD Sports Desk

, शनिवार, 28 सितम्बर 2024 (13:59 IST)
India vs Australia Cameron Green : ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन का शुक्रवार को भारत के खिलाफ आगामी पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला (Border Gavaskar Trophy) में खेलना संदिग्ध हो गया क्योंकि वह पीठ की चोट के कारण वह इंग्लैंड के मौजूदा दौरे से बाहर हो गए।
 
बुधवार को चेस्टर ली स्ट्रीट में तीसरे मैच के बाद दर्द की शिकायत के बाद 25 वर्षीय ग्रीन इंग्लैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की वनडे श्रृंखला के अंतिम दो मैचों से बाहर हो गए।
 
चोट के कारण उन्हें शुक्रवार को लॉर्ड्स में चौथे वनडे से भी बाहर कर दिया गया था।
 
स्कैन से पीठ की चोट का पता चला है और ऑस्ट्रेलिया में और अधिक जांच के बाद उनकी संभावित वापसी तय की जाएगी।
‘क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू’ के अनुसार ऑस्ट्रेलिया पुरुष टीम के प्रवक्ता ने कहा कि चोट की गंभीरता और उसकी वापसी का समय तब तक पता नहीं चलेगा जब तक कि खिलाड़ी पर्थ में नहीं पहुंच जाता।  (भाषा)
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारत के इन गेंदबाजों से निपटना है ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के लिए सबसे बड़ी चुनौती