Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भारतीय क्रिकेट टीम के 'बॉस' हैं कप्तान विराट कोहली : रवि शास्त्री

हमें फॉलो करें भारतीय क्रिकेट टीम के 'बॉस' हैं कप्तान विराट कोहली : रवि शास्त्री
, शनिवार, 28 मार्च 2020 (19:32 IST)
नई दिल्ली। मुख्य कोच रवि शास्त्री ने विराट कोहली को भारतीय क्रिकेट का ‘बॉस’ बताते हुए कहा कि सहयोगी स्टाफ कप्तान का बोझ कम करने के लिए है। 
 
शास्त्री ने कहा, ‘मेरा हमेशा से मानना रहा है कि कप्तान ही बॉस है। कोचिंग स्टाफ का काम खिलाड़ियों को सकारात्मक और बेखौफ क्रिकेट खेलने के लिए तैयार करना है।’ 
 
वह स्काई स्पोटर्स पॉडकास्ट पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल आर्थटन, नासिर हुसैन और रॉब की से बात कर रहे थे। 
 
उन्होंने कहा, ‘कप्तान मोर्चे से अगुवाई करता है। हम उसका बोझ कम करते हैं लेकिन मैदान पर काम उसी का होता है। वही लय बनाता है और बनाए रखने में मदद करता है।’
 
तीन साल पहले भारत के कोच बने शास्त्री ने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भारत के शीर्ष पर पहुंचने का श्रेय कोहली को दिया। 
 
उन्होंने कहा, ‘जब आप फिटनेस की बात करते हैं तो नेतृत्व ऊपर से होता है और वहां विराट है। उसका मानना है कि अगर उसे खेलना है तो दुनिया का सबसे फिट खिलाड़ी बनना है और हर हालात में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना है। वह फिटनेस पर काफी मेहनत करता है।’ 
 
उन्होंने कहा, ‘सिर्फ अभ्यास की ही बात नहीं है बल्कि खानपान को लेकर भी वह काफी बलिदान देता है। एक दिन आकर मुझसे बोला कि अब वह शाकाहारी हो गया है। अब वह इस तरह के मानदंड बनाता है तो दूसरों को प्रेरणा मिलती ही है।’

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गोपीचंद ने खिलाड़ियों के लिए साइ की ऑनलाइन कार्यशाला की प्रशंसा की