Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

दोनों कप्तानों ने बांधे विपक्षी टीमों की तारीफ में पुल, यह कहा केन और अजिंक्य ने

हमें फॉलो करें दोनों कप्तानों ने बांधे विपक्षी टीमों की तारीफ में पुल, यह कहा केन और अजिंक्य ने
, मंगलवार, 30 नवंबर 2021 (16:36 IST)
कानपुर:न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान केन विलियम्सन ने सोमवार को कानपुर में भारत के खिलाफ पहला टेस्ट मैच ड्रॉ होने के बाद कहा कि भारत की गेंदबाजी इतनी अच्छी रही कि उनकी टीम मैच में कभी भी जीत के बारे में सोच ही नहीं सकी।

विलियम्सन ने मैच के बाद कहा,' अंत तक तीनों परिणाम संभव दिख रहे थे। हमने दिन भर बल्लेबाज़ी की और दृढ़ता दिखाई। यह रचिन, ऐजाज़ और समरविल के लिए बहुत अच्छा अनुभव रहा। यहां पर स्टेडियम में फैंस को आते देखना भी सुखद था। हमारे दोनों तेज़ गेंदबाज़ों ने बेहतरीन गेंदबाज़ी की। यह एक मजबूत भारतीय टीम है, इसलिए हमें हर विभाग में बेहतरीन प्रदर्शन करना था।'

विलियम्सन ने टीम के प्रदर्शन पर संतोष जताते हुए कहा, “ हम पांचवें दिन जब खेलने आए तो हमें पता था कि मैच में तीनों परिणाम संभव हैं, हालांकि भारत दूसरे और तीसरे सत्र में हमें दबाव में रखने में सक्षम था। यहां रन बनाना मुश्किल था और पिच पर बहुत कम उछाल था। अगर सभी चीजे सही रहती तो हम एक बार के लिए लक्ष्य तक पहुंचने का प्रयास जरूर करते, लेकिन आखिरी विकेट के लिए जिस तरीके से साझेदारी हुई और जिस तरह हमारे बल्लेबाज मैच को ड्रॉ करवाने के लिए लड़े वह देखना शानदार अनुभव था। ”

न्यूजीलैंड के कप्तान ने कहा, “ उस अंतिम परिणाम को प्राप्त करने के लिए हमें काफी मेहनत करनी पड़ी। अगर हम पूरे मैच को देखें तो हमारे खिलाड़ियों द्वारा विभिन्न समय पर काफी महत्वपूर्ण योगदान दिए गए जो हमारी टीम के लिए काफी कारगर रहा। ऋद्धिमान साहा ने भारत के लिए दूसरी पारी में एक अहम पारी खेली। उन्होंने अक्षर पटेल के साथ बढ़िया साझेदारी निभाई। उस साझेदारी के कारण भारत अपनी पारी घोषित करने के बाद मैच जीतने के रवैये से आगे बढ़ पाया। हमारे लिए अपर्याप्त तैयारियों के साथ मैदान पर जाना, बल्लेबाजों का पिच पर थोड़ा समय बिताना और गेंदबाजों द्वारा अच्छी गेंदबाजी करना एक बेहतरीन अनुभव था। हमारे लिए यह जरूरी है कि जब हम नए मैदान पर जाएं तो उसके अनुसार ढल जाएं। ”

उल्लेखनीय है कि न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों काइल जेमीसन और टिम साउदी ने शानदार गेंदबाजी की और भारत को कड़ी चुनौती दी। दोनों ने 14 विकेट लेकर न्यूजीलैंड को हमेशा मैच में बनाए रखा। यह प्रदर्शन इसलिए भी खास है, क्योंकि यह पिच अनुमान के मुताबिक स्पिनर्स के अनुकूल रही। भारतीय टीम भी इस पिच पर पूरी तरह से अपने स्पिनर्स पर निर्भर दिखी।
webdunia

क्या न्यूज़ीलैंड को तीसरे सीमर के साथ मैदान पर उतरना चाहिए था, इस संदर्भ में विलियम्सन ने कहा, “ हम लगातार परिस्थितियों के अनुकूल होने की कोशिश कर रहे हैं। हमारे स्पिनर्स कई बार इस तरह की परिस्थितियों में हमारे लिए उत्कृष्ट रहे हैं। मुझे लगता है कि वे मुंबई की परिस्थितियों में काफी बेहतर प्रदर्शन करेंगे। समरविल और एजाज दोनों स्पिनरों ने बल्ले से भी बेहतर प्रदर्शन किया। वहीं टिम साउदी और काइल जैमिसन के प्रयासों ने हमें खेल में बनाए रखा। उन्होंने हमें मैच में लड़ने का मौका दिया। पिच पर ज्यादा गति नहीं थी। टिम अपने गेंदबाजी के कोण को बदलने में सक्षम थे और यकीनन वह अपनी लाइन और लेंथ के साथ काफी सटीक थे। ”

हमने जीतने की पूरी कोशिश की लेकिन वे बेहतर क्रिकेट खेले :रहाणे

भारतीय कप्तान अजिंक्या रहाणे ने पहला टेस्ट रोमांचक अंदाज में ड्रा समाप्त होने के बाद सोमवार को कहा कि हमने मैच जीतने के लिए पूरी कोशिश की, लेकिन उन्होंने बेहतर क्रिकेट खेला।

रहाणे ने मैच के बाद ग्रीन पार्क में कहा,'जिस तरह आज हम दूसरे सत्र में वापस आए और विकेट चटकाये , वह बेहतरीन था। उमेश और इशांत दोनों ने बेहतरीन गेंदबाज़ी की और हमारे स्पिनर तो विश्व स्तरीय हैं हीं। अक्षर और साहा कल अच्छी बल्लेबाज़ी कर रहे थे, उससे पहले श्रेयस और अश्विन की साझेदारी भी महत्वपूर्ण थी। हम कल चार ओवर गेंदबाज़ी करना चाहते थे, जो हमने किया। श्रेयस के लिए मैं बहुत ख़ुश हूं। वह घरेलू क्रिकेट में लंबे समय से अच्छा कर रहे थे।'
webdunia

कप्तान ने मुंबई में होने वाले दूसरे और अंतिम टेस्ट के लिए कहा कि विराट कोहली के मुंबई टेस्ट में आने के बाद जो भी बदलाव होगा, उस पर टीम प्रंबधन निर्णय लेगा।(वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

एशेज में दिखेगा अलग नजारा, इंग्लैंड में जन्मा विकेटकीपर खेल सकता है ऑस्ट्रेलिया की ओर से (वीडियो)