Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

युजवेंद्र चहल को करना होगा इंतजार, इमरान ताहिर की यूजी के लिए सलाह

टीम से बाहर चल रहे स्पिनर Yuzvendra Chahal के लिए साउथ अफ़्रीकी दिग्गज का मानन है कि उन्हें खराब फॉर्म की वजह से बाहर नहीं रखा गया है

Advertiesment
हमें फॉलो करें युजवेंद्र चहल को करना होगा इंतजार, इमरान ताहिर की यूजी के लिए सलाह

WD Sports Desk

, बुधवार, 10 जनवरी 2024 (18:43 IST)
Imran Tahir on Yuzvendra Chahal and Kuldeep Yadav : दक्षिण अफ्रीका के पूर्व स्पिनर इमरान ताहिर (Imran Tahir) का मानना है कि युजवेंद्र चहल अभी भी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ कलाई के स्पिनरों में से है लेकिन कुलदीप यादव के शानदार फॉर्म के चलते उन्हें अपनी बारी आने का इंतजार करना होगा ।
 
ताहिर का मानना है कि बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप मौकों को भुनाने में कामयाब रहे हैं ।
 
चहल को पिछले साल भारत में हुए वनडे विश्व कप (ODI World Cup) के लिए टीम में जगह नहीं मिली और USA तथा West Indies में जून में होने वाले T20 World Cup के लिए भी उनका चयन मुश्किल है ।
 
Imran Tahir ने PTI से बातचीत में कहा ,‘‘ मुझे नहीं लगता कि युजी को खराब फॉर्म के कारण बाहर किया गया है । वह अच्छी गेंदबाजी कर रहा था लेकिन कुलदीप जबर्दस्त फॉर्म में है और उसने रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के साथ गेंदबाजी में अच्छा तालमेल बना लिया है ।’’
 
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में करीब 300 विकेट ले चुके ताहिर ने कहा ,‘‘ मेरा मानना है कि वह (Yuzi) दुनिया के सर्वश्रेष्ठ लेग स्पिनरों में से है और उसे अपनी बारी का इंतजार करना होगा । उसके प्रदर्शन के कारण नहीं बल्कि दूसरे खिलाड़ी के शानदार फॉर्म के कारण । मुझे इसमें कोई शक नहीं कि वह वापसी करेगा ।’’
 
ताहिर का मानना है कि अगर उन्हें दुनिया के दो शीर्ष कलाई के स्पिनरों को चुनना होगा तो वह कुलदीप और दक्षिण अफ्रीका के तबरेज शम्सी को चुनेंगे ।
 
उन्होंने कहा ,‘‘ कुलदीप ने पिछले साल और उससे पहले भी जो उपलब्धियां हासिल की है, मैं बतौर स्पिनर उसकी तारीफ करता हूं । मैं कुलदीप और शम्सी को चुनूंगा ।’’
 
दक्षिण अफ्रीका टी20 के दूसरे सत्र में जोहानिसबर्ग सुपर किंग्स के लिये खेलने वाले ताहिर ने कहा ,‘‘ हम जीतना चाहते हैं । यही वजह है कि हम यहां जल्दी आ गए और कड़ा अभ्यास कर रहे हैं ।’’
 
चेन्नई सुपर किंग्स के लिये कई सत्र खेल चुके ताहिर का मानना है कि जेएसके के सदस्यों को यह बताना उनकी जिम्मेदारी है कि खिलाड़ियों के लिये सुपर किंग्स परिवार क्या मायने रखता है ।
 
उन्होंने कहा ,‘‘ CSK परिवार हमारा और हमारे परिवार का सम्मान करता है । जब आप CSK के लिये खेलते हैं तो वैसा अनुभव कहीं और नहीं मिलता । इस टीम के युवा सदस्यों को उसके बारे में बताना है कि यह दुनिया की सर्वश्रेष्ठ फ्रेंचाइजी है जिसके लिये खिलाड़ी और उनके परिवार सर्वोपरि है ।’’(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

स्टीव स्मिथ भरेंगें डेविड वॉर्नर का खाली किया हुआ रिक्त स्थान