बर्मिंघम। पिछली चैंपियन भारतीय टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के अपने पहले मैच में रविवार को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से खेलेगी तो उसका लक्ष्य मैदान से बाहर के विवादों पर भी विराम लगाना होगा हालांकि इस मैच में रोमांच और तनाव भी भरपूर देखने को मिलेगा।
मौजूदा दौर के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में से एक मोहम्मद आमिर और करिश्माई बल्लेबाज विराट कोहली के बीच की जंग देखने लायक होगी। यह मुकाबला अगर पाकिस्तानी गेंदबाजों और भारतीय बल्लेबाजों के बीच का कहा जाए तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी।
भारत के पास कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन, युवराज सिंह और महेंद्र सिंह धोनी जैसे बल्लेबाज हैं, वहीं पाकिस्तानी खेमे में आमिर और जुनैद खान जैसे गेंदबाज है, जो यहां की अनुकूल पिचों पर कहर बरपा सकते हैं। वैसे भी पाकिस्तानी टीम अपना दिन होने पर किसी को भी हरा सकती है और खराब दिन पर किसी से भी हार सकती है।
भारत के लिए चिंता का सबब गेंदबाजी संयोजन होगी हालांकि हरफनमौला हार्दिक पांड्या टीम को संतुलित करते हैं। जसप्रीत बुमरा और भुवनेश्वर कुमार का खेलना तय है जबकि उमेश यादव शानदार फॉर्म में हैं। मोहम्मद शमी के पास विविधता है और सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों को वे परेशान कर सकते हैं।
पाकिस्तान के शीर्षक्रम में दाहिने हाथ के गेंदबाज हैं लिहाजा टीम में रवीन्द्र जडेजा की जगह लेना आर. अश्विन के लिए कड़ी चुनौती होगा। (भाषा)