Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ऑस्ट्रेलिया की राह में रोड़ा अटका सकते हैं मौसम और इंग्लैंड

हमें फॉलो करें ऑस्ट्रेलिया की राह में रोड़ा अटका सकते हैं मौसम और इंग्लैंड
, शुक्रवार, 9 जून 2017 (16:07 IST)
बर्मिंघम। पिछले 2 मैचों में मौसम की मार झेलने वाला ऑस्ट्रेलिया शनिवार को यहां चैंपियंस ट्रॉफी के 'करो या मरो' वाले मैच में जब अपने चिर प्रतिद्वंद्वी इंग्लैंड का सामना करेगा तो मौसम के देवता से भी मेहरबानी रखने की दुआ करेगा ताकि उसे पूरा मैच खेलने का मौका मिले। 
 
इंग्लैंड पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना चुका है और ऐसे में दबाव ऑस्ट्रेलिया पर रहेगा जिसके न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ मैच बारिश की भेंट चढ़ गए थे। इससे उसके सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को झटका लगा है। 
 
ऑस्ट्रेलिया को पिछले दोनों मैचों में अंक बांटने पड़े और अब और उसके 2 मैचों में 2 अंक हैं। अभी तक उसे कोई भी पूरा मैच खेलने का मौका नहीं मिला और शनिवार को भी बारिश होने की संभावना है। यहां एजबेस्टन में खेले गए तीनों मैच बारिश से प्रभावित रहे।
 
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड का मैच पूरा नहीं हो पाया जबकि भारत और पाकिस्तान तथा दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच खेले गए मैचों में भी ओवरों की संख्या कम करनी पड़ी थी। 
 
अगर आसमान साफ भी रहता है तब भी ऑस्ट्रेलिया के सामने खिताब के प्रबल दावेदार इंग्लैंड की कड़ी चुनौती है जिसने बांग्लादेश और न्यूजीलैंड पर जीत दर्ज करके अंतिम 4 में जगह सुनिश्चित की है। 
 
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को क्रीज पर समय बिताने का पर्याप्त समय नहीं मिला है और अब उनका सामना इंग्लैंड के संतुलित आक्रमण से होना है। शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों डेविड वॉर्नर, आरोन फिंच और स्टीवन स्मिथ ने क्रीज पर कुछ समय बिताया लेकिन मध्यक्रम के बल्लेबाजों को मैच अभ्यास का मौका नहीं मिला है। 
 
ऑस्ट्रेलिया हालांकि पिछले मैच में अपने गेंदबाजों के प्रदर्शन से प्रेरणा लेना चाहेगा। उसने बांग्लादेश को 182 रन पर आउट कर दिया था लेकिन बारिश ने उसे जीत दर्ज करने से वंचित कर दिया था। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारत से अच्छे तेज गेंदबाजों के आने से खुश हूं : मैकग्राथ