Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ट्वंटी 20 में द.अफ्रीका की कप्तानी करेंगे डीविलियर्स

Advertiesment
हमें फॉलो करें Champions Trophy 2017
लंदन , मंगलवार, 13 जून 2017 (20:57 IST)
लंदन। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो चुके दक्षिण अफ्रीका की इंग्लैंड के खिलाफ ट्वंटी 20 सीरीज में कप्तानी का भार एबी डीविलियर्स के कंधों पर रहेगा।
       
चैंपियंस ट्रॉफी के बाहर होने के बाद डीविलियर्स की कप्तानी को लेकर काफी सवाल उठाये जा रहे हैं, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की ट्वंटी 20 सीरीज में डीविलियर्स को कप्तानी सौंपी गई है जो फाफ डू प्लेसिस की जगह कप्तानी संभालेंगे। डू प्लेसिस अपने पहले बच्चे के जन्म को लेकर स्वदेश लौट गए हैं। 
        
दक्षिण अफ्रीका ने इस सीरीज के लिए अपनी पहली पसंद पांच खिलाड़ियों डू प्लेसिस, हाशिम अमला, जेपी डुमिनी, क्विंटन डी काक और कैगिसो रबादा को विश्राम दिया है जबकि टीम में एकमात्र नया चेहरा ड्वेन प्रिटोरियस हैं।
       
सीरीज का पहला मैच 21 जून को साउथम्पटन में खेला जाएगा। दूसरा मैच 23 जून को टांटन में और तीसरा मैच 25 जून को कार्डिफ में होगा। दोनों देशों के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज छह जुलाई से शुरू होगी। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आईसीसी वनडे रैंकिंग में विराट कोहली बने नंबर वन