लंदन। भारतीय टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान से रविवार को 180 रन से हारकर अपने खिताब का बचाव नहीं कर सकी, लेकिन टीम इंडिया के ओपनर शिखर धवन को टूर्नामेंट में सर्वाधिक 338 रन बनाने के लिए गोल्डन बैट का अवॉर्ड मिला।
शिखर को पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने गोल्डन बैट का अवॉर्ड प्रदान किया। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली को टूर्नामेंट में सर्वाधिक 13 विकेट लेने के लिए गोल्डन बॉल का पुरस्कार पूर्व भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली ने प्रदान किया। हसन के लिए दोहरी खुशी की बात रही कि उन्हें उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार भी मिला। फाइनल में शानदार शतक बनाने वाले फख़र जमान को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। (वार्ता)