Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

इंग्लैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ जीत चाहिए...

हमें फॉलो करें इंग्लैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ जीत चाहिए...
, मंगलवार, 6 जून 2017 (20:17 IST)
लंदन। चैंपियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश के खिलाफ बारिश के कारण मैच के परिणाम रहित रहने से निराश विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीवन स्मिथ ने कहा है कि टूर्नामेंट में उनके लिए समीकरण बिल्कुल स्पष्ट हैं कि उन्हें मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ अपना अंतिम ग्रुप मैच हर हाल में जीतना होगा।
                
अपने दोनों मैचों में बारिश की मार झेल चुकी ऑस्ट्रेलिया के दो मैचों से दो अंक हैं और अब उसके लिए इंग्लैंड के खिलाफ शनिवार को बर्मिंघम में होने वाला आखिरी लीग मैच करो या मरो का मुकाबला हो गया है। 
               
यह भी दिलचस्प है कि बारिश ने जहां पहले मैच में विश्व चैंपियन को न्यूजीलैंड के हाथों संभावित हार से बचाया था वहीं बांग्लादेश के खिलाफ संभावित जीत से उसे वंचित कर दिया।
            
स्मिथ ने कहा, बारिश की वजह से दोनों मैचों में नतीजा न निकल पाना निराशाजनक है लेकिन मौसम के बारे में आप कुछ कह नहीं सकते। हमारे लिए अब समीकरण जैसी कोई बात नहीं है। यह सीधा सा समीकरण है कि हम इंग्लैंड को हराकर ही टूर्नामेंट में बने रह सकते हैं।
         
दिग्गज बल्लेबाज ने कहा, बांग्लादेश के खिलाफ हमारे लिए एक बेहतर अवसर था लेकिन मौसम के आगे आपका वश नहीं चलता। मुझे लगता है कि इस तरह के बड़े टूर्नामेंटों के लिए मैदानकर्मियों को और अधिक मुस्तैदी दिखानी चाहिए लेकिन यह सब खेल का हिस्सा है और हमें इसे साथ में लेकर ही चलना होता है।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारत के खिलाफ जीत के लिए संगकारा ने बनाया यह प्लान