Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मजाक बनकर रह गई पाकिस्तान की गेंदबाजी...

हमें फॉलो करें मजाक बनकर रह गई पाकिस्तान की गेंदबाजी...
, रविवार, 4 जून 2017 (20:49 IST)
विराट कोहली का आसान कैच फहीम अख्तर ने छोड़ा
वेबदुनिया न्यूज 
 
बर्मिंघम। पूरे भारत और समूचे पाकिस्तान की नजर आज बर्मिंघम में चैम्पियंस ट्रॉफी के महामुकाबले पर टिकी हुई थी। इस मैच में भारत की तो बल्ले बल्ले हो गई लेकिन पाकिस्तानी गेंदबाजी महज मजाक बनकर रह गई। उसके हिस्से मे सिर्फ टॉस जीतने की खुशी आई लेकिन भारतीय सूरमा बल्लेबाजों ने अपनी बाजुओं के जौहर से पाकिस्तानी गेंदबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। बारिश से बाधित इस मैच में भारत ने 48 ओवर में 3 विकेट खोकर 319 रन बनाए लेकिन डकवर्थ लुईस नियम के तहत पाकिस्तान को जीत के लिए 324 रनों का टारगेट मिला...
 
टॉस जीतने के बाद पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद खुशी से फूले नहीं समा रहे थे। भारत की सलामी जोड़ी रोहित शर्मा और शिखर धवन ने शुरुआती ओवरों में बहुत संभलकर बल्लेबाजी की। 25 साल के मोहम्मद आमिर 144 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से पहला ओवर डाल रहे थे। पाक कप्तान की दूसरी गलती यह रही कि उन्होंने दूसरा ओवर स्पिनर इमाद वसीम से डलवा लिया। 
 
भारतीय बल्लेबाजों ने धैर्य रखा और तीन ओवर में केवल 5 रन ही बनाए। जैसे जैसे वक्त बीता, भारतीय बल्लेबाज गेंदबाजों को पढ़ने में कामयाब रहे और फिर रोहित और शिखर ने मैदान पर कत्लेआम मचा डाला। शिखर 68 और रोहित 91 रन बनाकर लौटे। इस जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 136 जोड़ डाले, जिससे आने वाले बल्लेबाजों पर दबाव कम हो गया। बाद में कप्तान विराट कोहली और युवराज ने अपने जलवे दिखाए।
webdunia
युवराज को 9 रनों पर हसन अली ने लड्‍डू कैच टपकाकर जीवनदान दिया, उसका उन्होंने भरपूर फायदा उठाया और 53 रन बना डाले। 48 रनों पर विराट कोहली का आसान कैच फहीम अशरफ ने छोड़ा। इसके बाद तो विराट भूखे शेर की तरह पाक गेंदबाजों पर टूट पड़े और उन्होंने 81 रनों की नाबाद पारी खेल डाली। हार्दिक पांड्‍या ने मैच के आखिरी ओवर (48) में मैदान संभालते ही इमाद वसीम की लगातार तीन गेंदों पर तीन छक्के जड़ डाले। 
 
पाकिस्तान ने आखिरी ओवर भी स्पिनर इमाद से करवाया, जो मजाक बनकर रह गया। पाकिस्तान ने इस मैच में कई कैच छोड़े, उसके दो गेंदबाज तो पैर में मोंच खाकर मैदान से बाहर ही आ गए। ऐसा लग रहा था पाकिस्तान पर इस मैच का इतना अधिक दबाव है कि उसके खिलाड़ी बौखला गए हैं। जब आखिरी दो गेंदें फेंकी जानी शेष थी, तब पाक कप्तान बारिश का हवाला देकर विराट से विनती कर रहे थे कि अब खुदा के लिए मैच खत्म करो... 

पाकिस्तान ने इस मैच में 6 गेंदबाज आजमाए लेकिन इनमें से केवल दो गेंदबाजों को 1-1 विकेट मिले। वहाब रियाज 8.4 ओवर में 87 रन लुटाकर सबसे महंगे गेंदबाज बने। हसन अली ने 10 ओवर में 70, इमाद वसीम ने 9.1 ओवर में 66, शादाब खान ने 10 ओवर में 52, और शोएब मलिक ने 2 ओवर में 10 रन दिए। सिर्फ मोहम्मद आमिर ही ऐसे गेंदबाज रहे, जिन्होंने 8.1 ओवर में केवल 31 रन दिए। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

डकवर्थ लुईस नियम के तहत पाकिस्तान को 48 ओवर में 324 रनों का टारगेट मिला