Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

चैंपियंस ट्रॉफी: रोचक होगा सेमीफाइनल में भारत-बांग्लादेश मुकाबला

हमें फॉलो करें चैंपियंस ट्रॉफी: रोचक होगा सेमीफाइनल में भारत-बांग्लादेश मुकाबला
लंदन , बुधवार, 14 जून 2017 (12:59 IST)
लंदन। चैंपियंस ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल में गुरुवार को भारत का सामना बांग्लादेश से होगा। इस मुकाबले के लेकर बांग्लादेश के क्रिकेटप्रेमियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। 
 
बांग्लादेश के साथ हुए पिछले कुछ मुकाबलों पर नजर डाली जाए तो यह मुकाबला उतना आसान भी नहीं होगा। बांग्लादेश के पास कुछ विश्वस्तरीय खिलाड़ी जो किसी भी टीम को बैकफुट पर धकेलने की क्षमता रखते हैं। बांग्लादेश में भारत के खिलाफ मैच को लेकर ठीक उसी तरह का उत्साह रहता है जैसा क्रिकेटजगत में भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर रहता है। भारत को इनके लिए विशेष रणनीति बनानी होगी। 
 
टीम इंडिया को इस मुकाबले में उन गलतियों से बचना होगा जो उसने दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के खिलाफ की है। टीम को क्षेत्ररक्षण सुधारना होगा। पिछले मैच में अश्विन ने जिस तरह से वापसी की है उससे भारतीय गेंदबाजों का विश्वास जरूर बढ़ा होगा। अश्विन के आने के बाद पिछले मैच में जडेजा के प्रदर्शन भी ज्यादा धारदार दिखाई दिया।  
 
कोहली भले ही यह मानकर चल रहे हो कि फाइनल में टीम इंडिया का सामना इंग्लैंड से होगा लेकिन यहां टीम को अतिआत्मविश्वास से बचने की जरूरत है। बांग्लादेश की टीम क्रिकेट की दुनिया में अपने पांव जमा चुकी है। भले ही उसके प्रदर्शन में स्थिरता की कमी दिखाई देती हो लेकिन वह उसके खिलाड़ी अकसर अपने खेल से दिग्गजों को भी चौंका देते हैं। 
 
इससे पहले वह 2007 के विश्वकप में दक्षिण अफ्रीका को हराकर उलटफेर कर चुका है। 2011 और 2015 के विश्व कप में भी वह इंग्लैंड जैसी धाकड़ टीम को पटखनी दे चुका है।  
 
दोनों टीमों के बीच अब तक खेले गए 32 वनडे मैचों में भारत ने 26 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि 5 बार बांग्लादेश ने भारत को धूल चटाई है। दोनों टीमों के बीच 1 मैच बेनतीजा रहा। अत: टीम इंडिया को इस मैच में उसी तरह खेलना होगा मानों किसी मजबूत टीम से खेल रहे हो।  


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कतर फुटबॉल टीम की इस हरकत से फीफा हुआ नाराज...