Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

चैंपियंस ट्रॉफी : शफीउल की बांग्‍लादेश टीम में वापसी

हमें फॉलो करें चैंपियंस ट्रॉफी : शफीउल की बांग्‍लादेश टीम में वापसी
, गुरुवार, 20 अप्रैल 2017 (19:41 IST)
ढाका। तेज गेंदबाज शफीउल इस्लाम की लंबे अर्से बाद राष्ट्रीय टीम में वापसी होने जा रही है और उन्हें इंग्लैंड में होने वाली चैंपिंयस ट्रॉफी के लिए बांग्‍लादेश की 15 सदस्‍यीय एकदिवसीय क्रिकेट टीम में शामिल किया गया है।
   
इस्लाम ने बांग्‍लादेश के लिए आखिरी बार गत वर्ष अक्टूबर में वनडे टीम से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला था। बांग्‍लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी। इस्लाम ने बांग्‍लादेश के लिए 56 वनडे मैचों में 63 विकेट लिए हैं और वह हैमस्ट्रिंग चोट के कारण गत वर्ष घरेलू क्रिकेट से भी बाहर रहे थे। उनका आखिरी वनडे इंग्लैंड के खिलाफ चटगांव में था। 
        
नुरूल हसन, तेज गेंदबाज शुभाशीष रॉय और ऑलराउंडर शुवग्ता होम को हाल में श्रीलंका के खिलाफ ड्रॉ रही सीरीज के बाद टीम से बाहर रखा गया है। इंग्लैंड में जून में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में विश्व की शीर्ष आठ टीमें हिस्सा लेंगी। 
 
आखिरी बार बांग्‍लादेश ने इस टूर्नामेंट में 2006 में खेला था बांग्‍लादेश को टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के साथ ग्रुप ए में रखा गया है। गत चैंपियन भारत ग्रुप बी में है और उसके साथ पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका भी हैं।
 
टीम इस प्रकार है :
तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, इमरूल काएस, मुशफिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, महमूदुल्लाह, शब्बीर रहमान, मोसादेक हुसैन, मेहदी हसन, सुनजामुल इस्लाम, मशरफे बिन मुर्तजा (कप्तान), मुस्ताफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद, रूबैल हुसैन और शफीकुल इस्लाम। 
(वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अदिति अशोक, चौरसिया और अली शेर को गोल्फ अवॉर्ड