Sawan posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

चंद्रकांत पंडित ने कोलकाता नाइट राइडर्स के मुख्य कोच पद से दिया इस्तीफा

Advertiesment
हमें फॉलो करें Chandrakand Pandit

WD Sports Desk

, बुधवार, 30 जुलाई 2025 (11:58 IST)
चंद्रकांत पंडित ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से नाता तोड़ने का फैसला किया है और अब वह फ्रेंचाइजी के मुख्य कोच के रूप में काम नहीं करेंगे, टीम ने आज इसकी पुष्टि की।पंडित, जिन्होंने 2023 सीजन से पहले कोचिंग की बागडोर संभाली थी, ने केकेआर को टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2024 संस्करण में ऐतिहासिक खिताब दिलाया, जो उनकी तीसरी और एक दशक में पहली चैंपियनशिप थी।

फ्रेंचाइजी ने एक बयान में कहा, ''हम उनके अमूल्य योगदान के लिए आभारी हैं, जिसमें 2024 में केकेआर को टाटा आईपीएल चैंपियनशिप तक ले जाना और एक मजबूत, लचीली टीम बनाने में मदद करना शामिल है।''
अपने बेबाक रवैये और घरेलू प्रतिभाओं से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करवाने की क्षमता के लिए व्यापक रूप से सम्मानित, पंडित के नेतृत्व और अनुशासन को टीम की मानसिकता और मैदान पर प्रदर्शन को नया रूप देने का श्रेय दिया जाता है।
बयान में आगे कहा गया है कि पंडित का प्रभाव स्थायी होगा और फ्रेंचाइजी उन्हें उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं देती है।कई रणजी ट्रॉफी खिताबों के साथ एक अनुभवी कोच, पंडित से अब भारतीय क्रिकेट में नए अवसरों की तलाश करने की उम्मीद है, संभवतः राष्ट्रीय या विकासात्मक स्तर पर।(एजेंसी)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कुलदीप यादव का स्पिन हथियार क्या आखिरी टेस्ट में भारत आजमाएगा, कोच के बयान ने मचाई हलचल