Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

PSL स्ट्रीमिंग अधिकार सट्टेबाजी कंपनी को देने की जांच करें : जावेद मियांदाद

Advertiesment
हमें फॉलो करें PSL स्ट्रीमिंग अधिकार सट्टेबाजी कंपनी को देने की जांच करें : जावेद मियांदाद
, शनिवार, 28 मार्च 2020 (11:39 IST)
कराची। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जावेद मियादाद ने पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) मैचों के लाइव स्ट्रीमिंग अधिकार ब्रिटेन स्थित सट्टेबाजी कंपनी को सौंपने की उच्चस्तरीय स्वतंत्र जांच करने की मांग की।

मियादाद ने कहा, ‘पाकिस्तान क्रिकेट खेलने वाला देश है जिसने कई घोटालों और समस्याओं को सामना किया है। उसने सट्टेबाजी में लिप्त होने के कारण अच्छे खिलाड़ी गंवाए हैं इसलिए पीएसएल मैचों का सट्टेबाजी कंपनी की वेबसाइट पर सीधा प्रसारण होना छोटा मसला नहीं है।’

उन्होंने कहा कि भले ही ब्रिटेन में सट्टेबाजी वैध हो और सट्टेबाजी कंपनी ने सीधा प्रसारण केवल उन्हीं देशों में किया जहां सट्टेबाजी वैध है, तब भी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इस मामले में मूक दर्शक क्यों बना रहा।

मियादाद ने कहा, ‘जुआ और सट्टा पाकिस्तान में गैरकानूनी है और पीएसएल पाकिस्तान में हो रहा था ऐसे में मेरे लिए समझना मुश्किल है कि पीसीबी को कैसे यह पता नहीं था कि उनके एक मीडिया अधिकार भागीदार ने अंतरराष्ट्रीय लाइव स्ट्रीमिंग अधिकार ब्रिटेन की एक सट्टेबाज कंपनी को सौंपे हैं।’

मियादाद ने कहा कि स्वतंत्र जांच समिति को तुरंत ही इस मामले की जांच करनी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘बोर्ड के अंदर जांच से कोई फायदा नहीं होगा क्योंकि किसी भी हालत में उसके कुछ अधिकारी इसके लिए जिम्मेदार हैं।’

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कोरोना वायरस जंग के लिए एक महीने का वेतन देगा ईडन का क्यूरेटर