Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पहली बार 10वें नंबर पर रही चेन्नई सुपर किंग्स, फिर भी माही नहीं ले रहे संन्यास

Advertiesment
हमें फॉलो करें IPL

WD Sports Desk

, सोमवार, 26 मई 2025 (15:56 IST)
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने आज कहा कि संन्यास पर सोचने के लिए मेरे पास अभी बहुत समय है।उनका यह बयान तब आया जब चेन्नई सुपर किंग्स ने अपना अंतिम मैच जीतने के बाद जीत से सत्र में विदाई तो ले ली लेकिन आईपीएल इतिहास में पहली बार टीम दसवें यानि कि अंतिम स्थान पर आई।   

चेन्नई सुपर किंग्स ने इस सत्र में 14 मैच खेले और महज 4 मैचों में उसको जीत मिली जिसमें चौथा कल अंतिम मैच था। चेन्नई सुपर किंग्स को कल दसवें स्थान से बचने के लिए गुजरात को 103 रनों से हराना था लेकिन चेन्नई की 83 रनों की जीत भी उनको दसवें स्थान से शर्मसार होने से नहीं बचा पाई। मैच शुरु होने से पहले चेन्नई का नेट रन रेट -1.03 था जो मैच खत्म होने के बाद -.64 तक आ गया। उनसे पहले राजस्थान रॉयल्स ने भी 14 मैचों में सिर्फ 4 मैच जीत अर्जित की और राजस्थान का नेट रन रेट -.54 रहा जिससे राजस्थान अंतिम स्थान पर आने से बच गई।

इंडियन प्रीमियर लीग में अपने आखिरी मैच में गुजरात टाइटंस को 83 रनों से शिकस्त देने के बाद संवाददाता सम्मेलन में धोनी कहा कि हमारा सत्र अच्छा नहीं गया। इस सत्र में हमारा क्षेत्ररक्षण भी अच्छा नहीं रहा।उन्होंने कहा कि आज के मैच में हमने परफेक्ट प्रदर्शन किया और हमारा क्षेत्ररक्षण भी अच्छा रहा। हमने कई अच्छे कैच पकड़े हैं।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मेरे पास फैसला लेने के लिए चार पांच महीने हैं, कोई जल्दबाजी नहीं है। शरीर को फिट रखना जरूरी है। अब रांची जाऊंगा, थोड़ी बाइक राइड्स का आनंद उठाऊंगा। मैं ये नहीं कह रहा कि मैं अब रिटायर हो रहा हूं, और ये भी नहीं कह रहा कि मैं वापस आ रहा हूं। मेरे पास काफी समय है। सोचूंगा और फिर उसके बाद निर्णय लूंगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

1.5 करोड़ के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने बताया IPL 2025 में कहां चूक गई कोलकाता