Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कोलकाता से बाहर निकला यह तेज गेंदबाज तो खुली इस पेसर की लॉटरी (Video)

कोलकाता ने चोटिल उमरान मलिक की जगह चेतन साकरिया को टीम में दी जगह

Advertiesment
हमें फॉलो करें Kolkata Knight Riders

WD Sports Desk

, सोमवार, 17 मार्च 2025 (16:00 IST)
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने चोटिल तेज गेंदबाज उमरान मलिक की जगह बाएं हाथ के तेज गेंदबाज चेतन साकरिया को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के लिए टीम में शामिल किया है।

चोट के कारण उमरान मलिक आईपीएल 2025 से बाहर हो गये है। चेतन साकरिया पिछले वर्ष भी केकेआर के दल में थे, लेकिन उन्हें एक भी मैच नहीं खेले का मौका नहीं मिला था। इस बार आईपीएल नीलामी में किसी भी टीम ने उन्हें नहीं खरीदा था। उमरान के चोटिल होने के कारण अब उन्हें केकेआर के लिए खेलने का अवसर मिलेगा।

मलिक हालिया समय में लगातार चोटिल रहे हैं, जिसके कारण वह 2024-25 का पूरा घरेलू सत्र नहीं खेल पाए। उन्होंने अब तक आठ टी-20 में 10.48 की इकॉनमी से रन देते हुए 11 विकेट लिए हैं। वहीं साकरिया ने दो टी-20 खेले है, जिसमें उन्होंने 9.27 की इकॉनमी से एक विकेट लिया हैं।
KKR की नजर लगातार दूसरे IPL खिताब पर

मौजूदा चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) नए नेतृत्व में टाटा आईपीएल 2025 सीज़न के लिए कमर कस रही है।हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में नए कप्तान अजिंक्य रहाणे, मेंटर ड्वेन ब्रावो, हेड कोच चंद्रकांत पंडित और उप-कप्तान वेंकटेश अय्यर ने आगामी सीज़न और टीम की तैयारियों पर अपने विचार साझा किए।

रहाणे ने कहा, “ मुझे यह अवसर देने के लिए मैं प्रबंधन का वास्तव में आभारी हूँ।” अनुभवी बल्लेबाज ने खिताब बचाने की चुनौती को स्वीकार किया, लेकिन तत्काल भविष्य पर ध्यान केंद्रित करते हुये कहा “ हम इस सीज़न में निश्चित रूप से अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे।”

बल्लेबाजी स्थिति के बारे में पूछे जाने पर रहाणे ने टीम प्रथम मानसिकता पर जोर दिया और कहा “ मैंने हमेशा वहीं खेला है, जहाँ टीम चाहती थी कि मैं खेलूँ। टीम की सोच हमेशा पहले आती है।” मेंटर ड्वेन ब्रावो ने टीम की सफलता को लेकर कहा “ पिछले सीज़न की कुछ अच्छी चीजों को बदलने की कोशिश करना मेरे लिए अपमानजनक होगा। शाहरुख जैसा बॉस होना अच्छा है, जो निश्चित रूप से खेल में वास्तव में निवेश करता है... वह ऊर्जा और वह वाइब, मैं उसे यहाँ भी लाने की कोशिश करने जा रहा हूँ।”

नीलामी में अच्छी खासी कीमत पाने वाले उपकप्तान वेंकटेश अय्यर ब्रावो के साथ काम करने को लेकर उत्साहित थे। अय्यर ने कहा, “ वह इतिहास के सबसे सफल टी20 खिलाड़ी रहे हैं, इसलिए वह बहुत अनुभव लेकर आए हैं। अनुभव से बढ़कर कुछ नहीं हो सकता। उन्होंने बहुत सारे मैच खेले हैं; उन्होंने वेस्टइंडीज और जिन फ्रैंचाइजी के लिए खेला है, उनके लिए बहुत सारे मैच जीते हैं।”(एजेंसी)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मेरे लिए पिछले कुछ महीनों में समय का पहिया 360 डिग्री घूम गया: हार्दिक (Video)