बेंगलुरु। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 189 रन पर ढ़ेर होने के बावजूद भारतीय टीम के भरोसेमंद बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा का मानना है कि टीम दूसरी पारी में बेहतर रणनीति के साथ उतरेगी और वापसी करेगी।
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दूसरे टेस्ट में भारत को पहली पारी में 189 रन पर लुढ़काने के बाद अपनी पहली पारी में रविवार को छ: विकेट के नुकसान पर 237 रन बना लिए हैं। उसे पहली पारी में 48 रन की बढ़त मिल गई है और उसके अभी चार विकेट सुरक्षित हैं।
पुजारा ने दूसरे दिन की खेल समाप्ति के बाद कहा कि हमारे लिये सबसे अहम चीज यह रही कि हम कोई भी बड़ी साझेदारी नहीं कर पाए। टीम लगातार अंतराल पर विकेट गंवाती रही। टीम की बल्लेबाजी क्रम में कुछ भी गलत नहीं है। हमें स्पिन को खेलने में अच्छा समझा जाता है लेकिन पिछली तीन पारियों में हम इसके अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सके। मुझे उम्मीद है कि हम दूसरी पारी में बेहतर रणनीति के साथ उतरेंगे और वापसी करेंगे। (वार्ता)