Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

चेतेश्वर पुजारा सिखाएंगे पूर्वोत्तर के युवा खिलाड़ियों को क्रिकेट के गुर

Advertiesment
हमें फॉलो करें Cheteshwar Pujara
बई , सोमवार, 16 मई 2016 (18:29 IST)
बई। भारतीय टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा पूर्वोत्तर का दौरा करके नगालैंड के दीमापुर में  कोचिंग शिविर में भाग ले रहे क्षेत्र के अंडर-16 खिलाड़ियों को क्रिकेट के गुर सिखाएंगे। पुजारा  आईपीएल में किसी भी टीम का हिस्सा नहीं हैं।
पुजारा पूर्वोत्तर के 5 राज्यों- अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, सिक्किम और नगालैंड के  युवा खिलाड़ियों को 2 दिन तक प्रशिक्षण देंगे। यह बीसीसीआई का इस क्षेत्र में युवा प्रतिभाओं  को निखारने और वहां क्रिकेट गतिविधियों को बढ़ावा देने के प्रयासों का ही एक हिस्सा है।
 
पुजारा ने बीसीसीआई.टीवी से कहा कि मेरे लिए यह सम्मान है कि मैं युवा क्रिकेटरों के साथ  अपने अनुभव साझा करूंगा। बोर्ड का पूर्वोत्तर में क्रिकेट को बढ़ावा देने का यह बहुत अच्छा  प्रयास है। हमें छोटे राज्यों में भी प्रतिभा को निखारने की जरूरत है।
 
दीमापुर में अंडर-16 शिविर के अलावा शिलांग में भी अंडर-19 शिविर चल रहा है। ये दोनों  शिविर पूर्व भारतीय क्रिकेटरों, राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) से नियुक्त प्रशिक्षकों, फिजियो,  ट्रेनर और वीडियो विश्लेषकों की देखरेख में चल रहे हैं। एनसीए प्रत्येक क्षेत्र पूर्व, मध्य, उत्तर,  पश्चिम और दक्षिण में अंडर-16 और अंडर-19 के खिलाड़ियों के लिए क्षेत्रीय शिविरों का  आयोजन भी कर रहा है। 
 
पुजारा का मानना है कि क्षेत्रीय शिविरों से काफी फायदा मिलता है। उन्होंने कहा कि मैंने इस  व्यवस्था का लाभ उठाया है। सौराष्ट्र अब मजबूत केंद्र है लेकिन इससे पहले हमारी स्थिति  मुंबई या कर्नाटक जैसी नहीं थी। मुझे एनसीए में शिविर के लिए चुना गया था और बेंगलुरु में  मैंने प्रशिक्षण लिया। एनसीए का हिस्सा होने से मुझे मेरे शुरुआती दिनों में मदद मिली। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

विजेंदर सिंह बन सकते हैं विश्व चैंपियन : ली बीयर्ड