Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बीबीएल में वापसी कर सकते हैं क्रिस गेल

हमें फॉलो करें बीबीएल में वापसी कर सकते हैं क्रिस गेल
मेलबर्न , बुधवार, 4 मई 2016 (19:47 IST)
मेलबर्न। विवाद और आलोचनाओं के दौर के बाद वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल की अगले सत्र में बिग बैश लीग (बीबीएल) की टीम मेलबर्न रेनेगेड्स में वापसी होने की उम्मीद है। 
मेलबर्न रेनेगेड्स टीम के कोच डेविड साकेर ने बुधवार को कहा कि गेल ने महिला पत्रकार के साथ जो भी व्यवहार किया, वह गलत था लेकिन मुझे लगता है कि उनके इस व्यवहार के कारण उनके वापस टीम के साथ जुड़ने पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा।
 
गेल ने जनवरी में मैच के दौरान टेन नेटवर्क की महिला पत्रकार मैकलागिन के खिलाफ विवादस्पद टिप्पणी 'डोंट ब्लश बैबी' कर क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी थी। 
 
गेल ने सीमा रेखा के पास महिला पत्रकार के साथ साक्षात्कार में कहा था कि 'आपकी आंखें बहुत सुंदर हैं।' गेल की इस टिप्पणी के बाद मेलबर्न की टीम ने उन पर 10,000 डॉलर का जुर्माना भी लगाया था। हालांकि इस घटना के बाद गेल ने माफी भी मांगी थी। 
 
कोच ने कहा कि मैं सिर्फ खिलाड़ियों की टीम का चयन करता हूं। इस पर अंतिम निर्णय पदाधिकारियों को करना होता है। वैसे गेल का मामला पुराना हो चुका है और उसकी वजह से उन्हें (गेल) दोबारा से टीम के साथ जोड़ने में हमें कोई परेशानी नहीं आएगी। हमें एक विदेशी गेंदबाज चाहिए। हमें यह देखना होगा कि क्या हम ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी को लेकर गेल को वापस अनुबंधित करें। हम गेल के मामले पर विचार कर रहे हैं।
 
साकेर ने कहा कि गेल के व्यवहार को लेकर हम ज्यादा चिंता नहीं कर रहे हैं। हम सिर्फ खिलाड़ियों का चयन करते हैं। हम खेल में महिलाओं का समर्थन करते हैं और गेल ने जो कुछ भी किया, वह अस्वीकार्य था लेकिन मुझे लगता है कि उन्होंने अपनी इस व्यवहार के लिए माफी भी मांगी थी। गेल जब भी टीम के लिए खेलना चाहेंगे, उनका स्वागत है। वे जब भी बीबीएल में वापसी करना चाहें, कर सकते हैं। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पावेल होंगे वर्ल्ड-10 के बेंगलुरु के एम्बेसेडर