Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

लंका प्रीमियर लीग से हटे क्रिस गेल, टूर्नामेंट को लगा तगड़ा झटका

हमें फॉलो करें लंका प्रीमियर लीग से हटे क्रिस गेल, टूर्नामेंट को लगा तगड़ा झटका
, गुरुवार, 19 नवंबर 2020 (16:31 IST)
कोलंबो। टी-20 क्रिकेट के सफलतम बल्लेबाज क्रिस गेल के अलावा इंग्लैंड के तेज गेंदबाज लियाम प्लंकेट और पाकिस्तान के सरफराज अहमद पहली लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) से हट गए हैं जिससे शुरू होने से पहले ही टूर्नामेंट को बड़ा झटका लगा है। गेल और प्लंकेट के हटने की पुष्टि उनकी फ्रेंचाइजी कैंडी टस्कर्स ने की है।
 
वेस्टइंडीज के बल्लेबाज के हटने के कारणों का खुलासा किए बगैर टस्कर्स ने ट्वीट किया कि हमें यह घोषणा करते हुए दुख हो रहा है कि क्रिस गेल इस साल एलपीएल टी-20 में नहीं खेलेंगे। एक अन्य ट्वीट में टीम ने कहा कि हमें यह घोषणा करते हुए भी दुख हो रहा है कि लियाम प्लंकेट भी इस साल एलपीएल टी-20 में नहीं खेलेंगे।
 
इससे 1 दिन पहले पाकिस्तान के सरफराज भी इस टी-20 टूर्नामेंट से हट गए थे जिसे कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है जिसमें खिलाड़ियों का भुगतान और अनुबंध भी शामिल है। सरफराज को गॉल ग्लेडिएटर्स टीम की कप्तानी करनी थी। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के 3 खिलाड़ी Quarantine पर, 1 कोरोनावायरस संक्रमित