Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

यह कैच था या छक्का, मैच के दौरान अंपायर के फैसले पर हुआ विवाद (Video)

टेस्ट मैच के दूसरे दिन भोजनकाल तक पाकिस्तान ने बनाये आठ विकेट पर 515

हमें फॉलो करें ENGvsPAK

WD Sports Desk

, मंगलवार, 8 अक्टूबर 2024 (16:00 IST)
ENGvsPAK पाकिस्तान ने मंगलवार को पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन भोजनकाल इंग्लैंड के खिलाफ आठ विकेट पर 515 रन बना लिये है। आगा सलमान (नाबाद 79) और शाहीन शाह अफरीदी (नाबाद 13) क्रीज पर मौजूद है।हालांकि पारी के 117वें ओवर में जैक लीच की एक गेंद को सीमा पार भेजने के चक्कर में सलमान आगा ने क्रिस वोक्स को अपना कैच थमा दिया था लेकिन रीप्ले में देखा गया तो उनका पैर सीमा रेखा के बाद छू गया था। ऐसे में इस कैच को वैध नहीं माना गया और अंपायर ने छक्के का इशारा किया। इस स्कोर पर सलमान आगा 15 रनों पर खेल रहे थे।
पाकिस्तान ने कल के चार विकेट पर 328 रन से आगे खेले हुए सुबह के 60 रन जोड़े थे कि बाइडन कार्स ने नसीम शाह (33) को आउट कर इंग्लैंड को पांचवीं सफलता दिलाई। इसके बाद मोहम्मद रिजवान (शून्य) को जैक लीच ने पवेलियन भेज दिया। शतक की ओर बढ़ रहे साउद शकील (82) को शोएब बशीर ने रूट के हाथों कैच आउट करा दिया। इसके बाद आमेर जमाल (सात) रन बनाकर आउट हुये। भोजनकाल तक पाकिस्तान ने आठ विकेट पर 515 का मजबूत स्कोर खड़ा कर लिया है।

इससे पहले कल पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पांचवें ओवर में गस ऐटकिंसन ने सैम अयूब (चार) को विकेटकीपर स्मिथ के हाथों कैच आउट कराकर इंग्लैंड को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद शान मसूद के शानदार (151) और अब्दुल्ला शफीक (102) ने शतक जड़ते हुए पहले दिन चार विकेट पर 328 रन बनाये थे। 60वें ओवर में गस ऐटकिंसन ने अब्दुल्लाह शफीक (102) काे आउट कर दूसरे विकेट के लिये हुई 253 रनों साझेदारी को तोड़ा।

64वें ओवर में जैक लीच ने शान मसूद (151) को अपनी ही गेंद पर कैच आउटकर पवेलियन भेज दिया। बतौर कप्तान शान मसूद ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक था। खिलाड़ी के रूप में यह उनका 5वां टेस्ट शतक है। दूसरी तरफ अब्दुल्ला शफीक ने 184 गेंदों में (102) बनाये। इसके बाद बाबर आजम (30) को वोक्स ने पगबाधा आउट कर दिया।इंग्लैंड की ओर गस ऐटकिंसन, बाइडन कार्स और जैक लीच ने दो-दो विकेट लिये। क्रिस वोक्स और शोएब बशीर को एक-एक विकेट मिला।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

विनेश फोगाट ने जीता हरियाणा का चुनावी दंगल, देर से आई खुशखबरी