इस्लामाबाद। आईसीसी विश्व कप में क्रिकेट टीम के निराशाजनक पांचवें स्थान के प्रदर्शन की गाज पाकिस्तान क्रिकेट टीम के संपूर्ण कोचिंग स्टाफ पर गिरी है, जिसमें मुख्य कोच मिकी आर्थर सहित सभी अहम पदों के सह कोचों के करारों का नवीकरण नहीं किया गया है।
पीसीबी ने बुधवार को जारी बयान में कहा कि बोर्ड ने मुख्य कोच आर्थर के अलावा गेंदबाजी कोच अज़हर महमूद, बल्लेबाजी कोच ग्रांट फ्लावर और ट्रेनर ग्रांट लुडेन के करार आगे नहीं बढ़ाए हैं। यह फैसला आईसीसी विश्वकप के बाद टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के मद्देनज़र लिया गया है जहां टीम सेमीफाइनल तक भी नहीं पहुंच सकी थी।
पीसीबी अध्यक्ष अहसान मनी ने कहा, पीसीबी समिति ने शुक्रवार को अपनी बैठक में यह फैसला सर्वसम्मति से लिया है और सभी ने कोचिंग स्टाफ में बदलाव की सिफारिश की है।