Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

द्रविड़ ने थमाई कोहली को 100वीं टेस्ट कैप, सचिन तक पहुंचने का दिया आदेश (वीडियो)

हमें फॉलो करें द्रविड़ ने थमाई कोहली को 100वीं टेस्ट कैप, सचिन तक पहुंचने का दिया आदेश (वीडियो)
, शुक्रवार, 4 मार्च 2022 (12:33 IST)
मोहाली में श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट से पहले बीसीसीआई के सम्मान समारोह में भारतीय कोच राहुल द्रविड़ ने विराट कोहली को 100वीं टेस्ट कैप थमाई। राहुल द्रविड़ ने विराट कोहली से कहा कि वह इस उपलब्धि के हकदार हैं। उन्होंने अपने खिलाड़ी विराट कोहली को यह भी कहा कि आप इसे डबल करें। उनका मतलब था कि वह सचिन तेंदुलकर के 200 टेस्ट मैचों के रिकॉर्ड की बराबरी करें।

कोहली को बेशकीमती स्मृति चिन्ह उनके बचपन के नायक और टीम के मौजूदा मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने दिया। द्रविड़ ने उन्हें विशेष टोपी देते हुए कहा, “ विराट इसके पूरी तरह से हकदार हैं, यह उनकी कमाई है और उम्मीद है कि यह आने वाली कई चीजों की शुरुआत है। जैसा कि हम ड्रेसिंग रूम में कहते हैं। ”

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने इस स्टार क्रिकेटर को शुक्रवार को यहां उनके 100वें टेस्ट के मौके पर सम्मानित किया। कोहली ने यहां श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए उतरकर यह उपलब्धि हासिल की।

सौ टेस्ट खेलने वाला सिर्फ 12वां भारतीय क्रिकेटर बनने की उपलब्धि हासिल करने वाले विराट कोहली ने शुक्रवार को कहा कि वह चाहते हैं कि ‘अगली पीढ़ी’ इस तथ्य से प्रेरणा ले कि वह बेहद व्यस्त अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम के बीच तीनों प्रारूपों में खेलने के बावजूद यह उपलब्धि हासिल कर पाए।

मुख्य कोच राहुल द्रविड़ द्वारा सम्मानित किए जाने के बाद कोहली ने कहा, ‘‘वर्तमान समय में हम तीनों प्रारूपों और आईपीएल में जितना क्रिकेट खेल रहे हैं उसे देखते हुए अगली पीढ़ी मेरे से यह सीख ले सकती है कि मैंने शीर्ष प्रारूप में 100 मैच खेले।’’
कोहली के साथ अनुष्का भी दी मौजूद

जैविक रूप से सुरक्षित माहौल से जुड़ी पाबंदियों के कारण द्रविड़ ने कोहली को स्मारिका कैप और चमचमाता स्मृति चिन्ह सौंपा।इस दौरान कोहली की अभिनेत्री पत्नी अनुष्का शर्मा और भाई विकास कोहली भी स्टैंड में मौजूद थे।
webdunia

बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली, सचिव जय शाह, कोषाध्यक्ष अरूण धूमल और उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला भी इस दौरान मौजूद थे।कोच द्रविड़ ने लंबे समय तक खेलने की कोहली की क्षमता की सराहना की और उसे ‘दोगुना करने’ को कहा।

कोहली ने कहा, ‘‘यह मेरे लिए विशेष लम्हा है। मेरी पत्नी यहां हैं और मेरा भाई भी। सभी को काफी गर्व है। यह टीम खेल है और यह आपके बिना संभव नहीं हो पाता।’’
webdunia

उन्होंने कहा, ‘‘बीसीसीआई को भी धन्यवाद।’’कोहली यह उपलब्धि हासिल करने वाले 12वें भारतीय क्रिकेटर हैं। उनसे पहले पहले सुनील गावस्कर, दिलीप वेंगसरकर, कपिल देव, सचिन तेंदुलकर, अनिल कुंबले, राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण, वीरेंद्र सहवाग, सौरव गांगुली, हरभजन सिंह और इशांत शर्मा 100 टेस्ट खेलने की उपलब्धि हासिल कर चुके हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

INDvsSL: पहले सत्र में ही बल्लेबाजी करने उतरे विराट कोहली, रोहित शर्मा ने फेंका विकेट