Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

'कभी सोचा नहीं था कि यहां तक आ पाऊंगा', 100वें टेस्ट से पहले बोले कोहली (वीडियो)

हमें फॉलो करें 'कभी सोचा नहीं था कि यहां तक आ पाऊंगा', 100वें टेस्ट से पहले बोले कोहली (वीडियो)
, गुरुवार, 3 मार्च 2022 (18:12 IST)
मोहाली:पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने गुरुवार को कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह 100 टेस्ट मैच खेलेंगे।

विराट ने भारतीय क्रिकेट कंट्राेल बोर्ड (बीसीसीआई) के ट्विटर हैंडल पर अपलोड पर एक वीडियो में कहा, “ यह एक लंबा सफर रहा है। आभारी हूं कि मैं इसे 100 टेस्ट मैच तक लाने में सक्षम हूं। भगवान की कृपा है। मैंने अपनी फिटनेस पर सच में कड़ी मेहनत की है। यह मेरे, परिवार और कोच के लिए एक बड़ा क्षण है। ”

पूर्व कप्तान ने कहा, “मैं कभी भी यह सोचकर बड़ा नहीं हुआ कि मुझे कम रन बनाने हैं। मेरर विचार बड़ा स्कोर करने का था। मैंने प्रथम श्रेणी स्तर पर पहुंचने से पहले जूनियर क्रिकेट में 7-8 दोहरे शतक बनाए हैं। मेरा विचार लंबे समय तक बल्लेबाजी करने का है, जब तक मैं कर सकता हूं। मैं लंबे समय तक बल्लेबाजी का आनंद लेता हूं। इन चीजों ने मुझसे बहुत कुछ लिया और मेरे असली चरित्र को उजागर किया और मेरे असली चरित्र का परीक्षण किया। टेस्ट क्रिकेट को अस्तित्व में रहने की जरूरत थी, क्योंकि लोगों को इसका अनुभव करने की जरूरत है। यह मेरे लिए असली क्रिकेट है। ”

उल्लेखनीय है कि कोहली ने अब तक 99 टेस्ट में 50.39 के औसत के साथ 27 शतक और 28 अर्धशतक सहित 7962 रन बनाए हैं। उन्हें टेस्ट क्रिकेट में 8000 रन पूरे करने के लिए 38 रनों की जरूरत है। वह शुक्रवार को यहां पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में अपना 100वां टेस्ट मैच खेलेंगे।
टेस्ट क्रिकेट में कोहली बहुत अच्छे हैं : रोहित

भारतीय क्रिकेट कप्तान रोहित शर्मा ने विराट कोहली की तारीफ करते हुए कहा है कि वह खेल के सबसे लंबे प्रारूप में काफी अच्छे रहे हैं।

रोहित ने मैच की पूर्व संध्या पर गुरुवार को यहां वर्चुअल संवाददाता सम्मेलन में कहा, “ यह विराट के लिए बेहद शानदार और लंबी यात्रा रही है। वह विशेष रूप से इस प्रारूप में बहुत अच्छे रहे हैं और उन्होंने बहुत सी चीजें बदली हैं। बेशक उनका सफर उतार-चढ़ाव भरा रहा है। ”

रोहित ने कोहली के साथ अपने खास पलों को याद करते हुए कहा, “ ऑस्ट्रेलिया में 2018 में हमने जो श्रृंखला जीती थी, वह एक यादगार पल था। इससे और बेहतर की बात करूं तो सबसे अच्छा पल 2013 में दक्षिण अफ्रीका में विराट कोहली का टेस्ट शतक था। यह एक चुनौतीपूर्ण पिच थी और हमें क्रिस मॉरिस और डेल स्टेन जैसे गेंदबाजों का सामना करना था। यह उनकी सबसे अच्छी पारी थी, जो मुझे याद है। ”

अनुभवी बल्लेबाजों अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा के टेस्ट भविष्य के बारे में पूछे जाने पर कप्तान रोहित ने कहा, “ पुजारा और रहाणे के रिक्त स्थानों को भरना बहुत मुश्किल चुनौती है। यहां तक कि मुझे भी नहीं पता कि उनकी जगह कौन आ रहा है। आप उनकी वर्षों की मेहनत और योगदान को शब्दों में बयान में नहीं कर सकते हैं। हमने पिछले कुछ समय में विदेश जमीन पर जो सीरीज जीती हैं और जिसकी वजह से भारत नंबर एक बना है, उनमें रहाणे और पुजारा ने एक बड़ी भूमिका निभाई है। हम उन पर नजर रखेंगे। ”

उल्लेखनीय है कि 33 वर्षीय कोहली शुक्रवार को यहां पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ पहले मैच में अपना 100वां टेस्ट मैच खेलेंगे। उनके साथ-साथ रोहित के लिए भी यह एक विशेष अवसर होगा, क्योंकि टेस्ट प्रारूप में पहली बार भारत का नेतृत्व करेंगे।
रोहित ने इस बारे में कहा, “ मेरी कप्तानी का सिद्धांत टेस्ट में भी वही रहेगा। वर्तमान में रहना, स्थिति का विश्लेषण करना और फिर प्रतिक्रिया देना। बहुत आगे की नहीं सोचना चाहता। हम सभी जानते हैं कि यह एक अलग प्रारूप है। वनडे के साथ इसकी कोई तुलना नहीं है। ”(वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

विश्वकप से पहले ग्रेड ए में पहुंची यह दो क्रिकेटर, बोर्ड सालाना देगा 50 लाख रुपए