Ramcharitmanas

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मोहाली से ही विराट ने की थी टेस्ट कप्तानी की शुरुआत, अब मशाल रोहित के हाथ

Advertiesment
हमें फॉलो करें Virat Kohli
, गुरुवार, 3 मार्च 2022 (13:38 IST)
मोहाली: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पूर्व कप्तान और प्रमुख बल्लेबाज विराट कोहली की उनके 100वें टेस्ट मैच से पहले प्रशंसा करते हुए शुक्रवार को यहां कहा कि इस प्रारूप में टीम को अच्छी स्थिति में लाने का श्रेय उन्हें जाता है।

रोहित श्रीलंका के खिलाफ शुक्रवार से शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच से टेस्ट कप्तानी में पदार्पण करेंगे।

 रोहित ने मैच की पूर्व संध्या पर संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘एक टेस्ट टीम के रूप में हम अच्छी स्थिति में है। हम टेस्ट टीम के रूप में अभी जिस स्थिति में हैं उसका पूरा श्रेय विराट को जाता है। उन्होंने जहां छोड़ा है, मैं वहां से इसे आगे ले जाऊंगा।’’

टेस्ट टीम के नियमित सदस्य चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को खराब फॉर्म के कारण इस श्रृंखला के लिये टीम से बाहर कर दिया गया है, लेकिन रोहित ने लंबे प्रारूप में भारत को नंबर एक टीम बनाने में उनके योगदान को स्वीकार किया।

रोहित ने कहा, ‘‘रहाणे और पुजारा जैसे खिलाड़ियों की जगह भरना आसान नहीं है। उन्होंने टीम के लिये जो कुछ किया उसे आप शब्दों में बयां नहीं कर सकते। विदेशों की सभी जीत, हमारा नंबर एक बनना, इन सभी में उनकी भूमिका अहम रही। केवल अभी के लिये हमने उनके नाम पर विचार नहीं किया। ’’

रोहित विराट ने जमकर बहाया नेट्स पर पसीना

पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपने 100वें टेस्ट की तैयारियों के लिये यहां पीसीए स्टेडियम में नेट पर जमकर अभ्यास किया और उनके साथ ही कप्तान रोहित शर्मा ने भी काफी बल्लेबाजी अभ्यास किया।

रोहित ने करीब 45 मिनट तक बल्लेबाजी करने के बाद टीम के अभ्यास की निगरानी भी की।रोहित ने अभ्यास सत्र के दौरान थ्रोडाउन विशेषज्ञों और स्पिनरों के खिलाफ कई सत्र किये जो साफ संकेत था कि वह टेस्ट में महज कप्तान नहीं बल्कि नेतृत्वकर्ता बनना चाहते हैं जो खिलाड़ियों के लिये उदाहरण पेश करने में भरोसा रखते हैं।

दोनों स्टार खिलाड़ियों ने कई कई बार विभिन्न नेट - थ्रोडाउन, स्पिनरों के, तेज गेंदबाजों के और नेट गेंदबाजों के खिलाफ - पर बल्लेबाजी की।

रोहित ने जहां मोहम्मद शमी की गेंदों पर शॉट खेले तो वहीं कोहली ने अपने 100वें टेस्ट से 48 घंटे पहले मोहम्मद सिराज की गेंदों पर कवर ड्राइव लगाये।रोहित ने अभ्यास के दौरान जसप्रीत बुमराह की कुछ गेंदों को और मोहम्मद शमी की ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंदों को छोड़ा भी।

दोनों ने अलग अलग समय अलग नेट पर बल्लेबाजी की। एक समय उप कप्तान रहे रोहित 30 गज की दूरी से पूर्व कप्तान कोहली के अभ्यास पर भी नजर लगाये थे।
webdunia

बतौर कप्तान रोहित शर्मा का है मोहाली में पहला टेस्ट

करीब 1.5 साल पहले अगर कोई क्रिकेट फैन यह कहता कि रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट में भारत के कप्तान बनेंगे तो किसी भी विशेषज्ञ को हंसी ही आती। लेकिन जैसे क्रिकेट अनिश्चित्ताओं का खेल है वैसे ही क्रिकेट के मैदान के बाहर लिए गए फैसलों के बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है।

श्रीलंका के खिलाफ आगामी घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए रोहित शर्मा को भारतीय टीम का कप्तान घोषित कर दिया गया और रोहित शर्मा अपनी टेस्ट कप्तानी को शुरु करने के लिए तैयार है। रोहित शर्मा से पहले सिर्फ विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी ही ऐसे कप्तान थे जो सभी प्रारूपों में भारत के कप्तान थे।

दिलचस्प बात यह है कि विराट कोहली ने भी बतौर कप्तान अपना पहला टेस्ट मोहाली में ही खेला था और रोहित शर्मा भी कल मोहाली से ही टेस्ट टीम की अगुवाई करेंगे।
webdunia

रोहित टेस्ट रैंकिंग में है विराट कोहली से आगे

कप्तानी की ही तरह किसी ने नहीं सोचा था कि रोहित शर्मा कभी टेस्ट रैंकिंग में विराट कोहली से आगे होंगे लेकिन अब ऐसा है। टी-20 में विराट कोहली से आगे निकलने के बाद अब टेस्ट रैंकिंग में भी वह कोहली से आगे खड़े है। हालांकि विराट कोहली को रोहित शर्मा से और कप्तान को पूर्व कप्तान से आगे निकलने का मौका श्रीलंका से होने वाली यह 2 मैचों की टेस्ट सीरीज देगी।


रोहित शर्मा 773 अंको के साथ छठवीं रैंक पर है और विराट कोहली 767 अंको के साथ सातवीं रैंक पर है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया पाकिस्तान सीरीज भी होने वाली है जिससे टेस्ट रैंकिंग में काफी उथल पुथल देखने को मिलेगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

11 विश्वकप हैं सिर्फ इन 3 टीमों के पास, जानिए दावेदारों के बीच कहां खड़ा है भारत