Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

टॉप 10 टी-20 बल्लेबाजों की लिस्ट से फिर बाहर हुए विराट कोहली, केएल राहुल ने ली जगह

Advertiesment
हमें फॉलो करें India
, बुधवार, 2 मार्च 2022 (15:30 IST)
वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरा और श्रीलंका के खिलाफ 3 टी-20 सीरीज ना खेलने के कारण विराट कोहली टी-20 के टॉप 10 बल्लेबाजों की रैंकिंग से बेदखल हो गए हैं। अब वह 15 वीं रैंक पर हैं। इसके अलावा इंडीज और श्रीलंका टी-20 में चोट के कारण बाहर बैठे केएल राहुल को भी रैंकिंग में नुकसान उठाना पड़ा वह 6वें से 10वें नंबर पर आ गए, जिस रैंक पर विराट कोहली सुशोभित थे।

हाल में श्रीलंका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने आईसीसी टी20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में 27 पायदान की बड़ी छलांग लगायी।

श्रीलंका के खिलाफ हाल में भारत की घरेलू श्रृंखला में मिली जीत से खिलाड़ियों की रैंकिंग पर काफी असर पड़ा है जिसमें शीर्ष क्रम के बल्लेबाज अय्यर को अपनी आक्रामक और तीन नाबाद अर्धशतकीय पारियों का बड़ा फायदा मिला जिससे वह बल्लेबाजों की सूची में ऊंची उछाल से 18वें स्थान पर पहुंच गये।
webdunia

फरवरी में हुई इस श्रृंखला में भारत ने श्रीलंका को 3-0 से पराजित किया जिसमें 27 वर्षीय अय्यर ने 174 के स्ट्राइक रेट से तीन मैचों में नाबाद 204 रन बनाये।अय्यर के साथी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार गेंदबाजों की रैंकिंग में तीन पायदान के फायदे से 17वें स्थान पर पहुंच गये।

श्रीलंका के पाथुम निसांका ने श्रृंखला के दूसरे मैच में 75 रन की पारी खेली थी जिससे उन्हें छह पायदान का फायदा हुआ जिससे वह रैंकिंग में नौंवे स्थान पर पहुंचे जबकि पूर्व भारतीय कप्तान कोहली पांच स्थान खिसककर 15वें स्थान पर पहुंच गये जिन्हें इस श्रृंखला के लिये आराम दिया गया था।
टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रैंकिंग में ऊपर की ओर बढ़ने वाले खिलाड़ियों में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के मोहम्मद वसीम भी रहे। आईसीसी पुरूष टी20 विश्व कप क्वालीफायर ए के फाइनल में आयरलैंड के खिलाफ नाबाद शतक ने उन्हें 12वें स्थान पर पहुंचाने में मदद की। यह किसी भी यूएई बल्लेबाज की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है, उनसे पहले शाईमान अनवर ने 2017 में 13वां स्थान हासिल किया था।

श्रीलंका के लाहिरू कुमारा पहली बार शीर्ष 40 गेंदबाजों में शामिल हुए।यूएई के गेंदबाज जाहरू खान 17 पायदान की उछाल से संयुक्त 42वें और आयरलैंड के जोश लिटिल 27 पायदान की छलांग से संयुक्त 49वें स्थान पर पहुंचे।रोहन मुस्तफा आल राउंडर रैंकिंग में छठे स्थान पर पहुंचे और फरवरी 2020 में अपनी सर्वश्रेष्ठ पांचवीं रैंकिंग से महज एक स्थान नीचे हैं।

रबाड़ा बने टेस्ट रैंकिंग के तीसरे गेंदबाज

टेस्ट रैंकिंग में सबसे बड़ी उछाल दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा ने लगायी है जो मेजबान न्यूजीलैंड के खिलाफ अच्छे प्रदर्शन से तीन पायदान चढ़कर तीसरे स्थान पर काबिज हो गये। रबाडा ने दो मैचों की श्रृंखला के दौरान 10 विकेट झटके थे।
webdunia

न्यूजीलैंड के काईल जैमीसन पांचवें और टिम साउदी छठे स्थान पर खिसक गये जिसमें आस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस और भारत के अनुभवी रविचंद्रन अश्विन नेतृत्व कर रहे हैं।मार्नस लाबुशेन शीर्ष रैंकिंग के टेस्ट बल्लेबाज बरकरार हैं जिसमें न्यूजीलैंड के डेवोन कोनवे छह पायदान के फायदे से 17वें स्थान पर हैं।

वनडे रैंकिंग में अफगानिस्तान के अनुभवी स्पिनर राशिद खान ने बांग्लादेश के खिलाफ हाल की तीन मैचों की श्रृंखला के बाद गेंदबाजों की सूची में शीर्ष 10 में अपना स्थान फिर हासिल कर लिया। वह छह पायदान की उछाल से नौंवे स्थान पर हैं जबकि बांग्लादेश के मेहदी हसन मिराज सातवें स्थान पर खिसक गये।
श्रीलंका के लिटन दास बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच वनडे श्रृंखला में शीर्ष रन स्कोरर थे जिससे वह अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 32वीं रैंकिंग पर काबिज हैं।ट्रेंट बोल्ट शीर्ष रैंकिंग के वनडे गेंदबाज के रूप में बरकरार हैं जबकि पाकिस्तान के बाबर आजम बल्लेबाजों में शीर्ष पर हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ISSF ने रूस समेत इस देश के निशानेबाजों पर लगाया प्रतिबंध