Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

यूक्रेन में फंसे भारतीयों को मिलेगी 'राहत', मदद लेकर रवाना हुआ वायुसेना का ग्लोबमास्टर

Advertiesment
हमें फॉलो करें यूक्रेन में फंसे भारतीयों को मिलेगी 'राहत', मदद लेकर रवाना हुआ वायुसेना का ग्लोबमास्टर
, बुधवार, 2 मार्च 2022 (11:31 IST)
नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना का एक सी-17 ग्लोबमास्टर विमान यूक्रेन के वास्ते राहत सामग्री लेकर बुधवार को सुबह रोमानिया के लिए रवाना हो गया।
 
इस विमान में रोमानिया से उन भारतीय नागरिकों को वापस लाए जाने की भी उम्मीद है, जो युद्धग्रस्त यूक्रेन से किसी तरह सीमा पार कर रोमानिया पहुंचने में सफल रहे हैं। भारत ने मानवीय सहायता के तौर पर यूक्रेन को पोलैंड के रास्ते दवाओं और अन्य राहत सामग्री की पहली खेप मंगलवार को भेजी थी।
 
विदेश मंत्रालय ने सोमवार को कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि यूक्रेन की सीमाओं पर विकट मानवीय स्थिति से निपटने के लिए यूक्रेन को राहत सामग्री की पहली खेप मंगलवार को भेजी जाएगी।
 
गौरतलब है कि रूस के यूक्रेन पर आक्रमण करने के बाद वहां कई तरह के मानवीय संकट उत्पन्न हो गए हैं। इस मानवीय संकट से निपटने में मदद के लिए भारत ने यूक्रेन को राहत सामग्री भेजने का निर्णय किया है।
 
यूक्रेन में रूस के 24 फरवरी से शुरू हुए सैन्य अभियान की वजह से वहां कई भारतीय नागरिक भी फंस गए हैं, जिन्हें वापस लाने के लिए भारत सरकार ‘ऑपरेशन गंगा’ के तहत विशेष विमान सेवा चला रही है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Corona India Update: कोरोना के 7,554 नए मामले, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटी