Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट में मार्टिन ने लिया बुमराह का नाम, जय श्री राम के भी लगाए नारे

Advertiesment
हमें फॉलो करें कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट में मार्टिन ने लिया बुमराह का नाम, जय श्री राम के भी लगाए नारे

WD Sports Desk

, सोमवार, 20 जनवरी 2025 (16:11 IST)
Coldplay Concert Jasprit Bumrah : पॉपुलर रॉक बैंड कोल्डप्ले का 18 जनवरी को मुंबई में डी वाई पाटिल स्टेडियम में कॉन्सर्ट हुआ और कॉन्सर्ट के दौरान उन्होंने कुछ ऐसा कहा जिसने सभी के होश उड़ा दिए। कोल्डप्ले के मैन सिंगर क्रिस मार्टिन ने अपने हिट गाने “Fix You”, “A Sky Full of Stars, Yellow गाए, जिनकी धुन पर फैंस मंत्रमुग्ध को गए। जब क्रिस (Chris Martin) "ए स्काई फुल ऑफ स्टार्स' गए रहे थे, तभी वे बीच में अचानक से रुके और उन्होंने भारतीय क्रिकेट स्टार जसप्रीत बुमराह का नाम लिया।


उन्होंने गाने को बीच में रोकते हुए कहा 'रुको, हमें शो खत्म करना होगा क्योंकि जसप्रीत बुमराह बैकस्टेज आकर क्रिकेट खेलना चाहते हैं, वह मुझे बॉलिंग करना चाहते हैं" इसके बाद क्या था मुंबई की  उत्साहित हो गई और पूरा स्टेडियम जसप्रीत बुमराह के नाम से गूंज उठा। कुछ फैंस को यह भी लगा कि शायद क्रिस जसप्रीत को स्टेज पर बुलाने वाले हैं लेकिन ऐसा नहीं हुआ, क्रिस बस मजाक कर रहे थे लेकिन एक इंटरनेशनल लोकप्रिय बैंड का बुमराह का बड़े मंच पर नाम लेना दर्शाता है कि बुमराह और क्रिकेट की लोकप्रियता सारी दुनिया में फैली हुई है।  

क्रिस मार्टियन ने कॉन्सर्ट के दौरान अपने फैंस को हिंदी में बात करके भी खुश किया।  उन्होंने कहा "गुड इवनिंग एवरीवन, आप सबका बहुत स्वागत है। मुंबई में आकार हमें बहुत खुशी हो रही है" 
 
जय श्री राम का लगाया नारा 
हिंदी में बात करने के अलावा क्रिस मार्टिन ने जय श्री राम के भी नारे लगाए। यह तब हुआ जान वे कॉन्सर्ट के दौरान अपने फैंस द्वारा बनाए गए प्लेकार्ड पढ़ रहे थे। एक प्लेकार्ड पर 'जय श्री राम' लिखा था।


बुमराह की उपलब्धता फिटनेस पर निर्भर
हालही में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में जसप्रीत बुमराह ने 32 विकेट चटकाकर कमाल का प्रदर्शन दिया था, हालांकि वे भारतीय टीम को जीतवा नहीं पाए। बुमराह को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है हालांकि उनकी उपलब्धता फिटनेस पर निर्भर करेगी।

webdunia
Team India Squad

 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

RCB के इस ऑलराउंडर को रणजी ट्रॉफी में मिली राजस्थान की कमान