sawan somwar

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

विश्व कप से पहले पाक क्रिकेटरों की काउंसलिंग

Advertiesment
हमें फॉलो करें Pak cricket team
कराची , मंगलवार, 13 जनवरी 2015 (14:11 IST)
कराची। विश्व कप के लिए जाने वाले पाकिस्तान के क्रिकेटरों को अगले हफ्ते लाहौर से न्यूजीलैंड के लिए रवाना होने से पूर्व जाने माने खेल मनोवैज्ञानिक के साथ काउंसलिंग के दो सत्र में हिस्सा लेना होगा।
 
पीसीबी के एक अधिकारी ने बताया कि खेल मनोवैज्ञानिक बाबरी लाहौर में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में खिलाड़ियों में साथ दो अलग अलग सत्र में हिस्सा लेंगे।
 
अधिकारी ने कहा, 'खिलाड़ी बुधवार से चार दिवसीय अनुकूलन शिविर में हिस्सा लेंगे और ये सत्र शिविर का हिस्सा हैं।' अधिकारी ने बताया कि मुख्य कोच वकार यूनिस ने अल्पकालीन शिविर का आग्रह किया था जिससे कि खिलाड़ी एकजुट हो सकें और बढ़े हुए मनोबल के साथ विश्व कप अभियान के लिए रवाना हों।
 
अधिकारी ने बताया कि डॉ. बाबर पहले भी अन्य खिलाड़ियों की काउंसलिंग कर चुके हैं और आगामी दो सत्र का उद्देश्य खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाना और किसी भी तरह के डर और दुविधा को दूर करना है जो इतने बड़े टूर्नामेंट से पहले हो सकती है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi