सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों ने गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया 'ए' के इस महीने दक्षिण अफ्रीका के दौरे का बहिष्कार किया जिससे भुगतान संबंधित विवाद बढ़ने के आसार हैं, क्योंकि इससे सीनियर टीम का बांग्लादेश और भारत का दौरा तथा इस साल की घरेलू एशेज के भी पटरी से उतरने का खतरा हो सकता है।
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेटर्स संघ (एसीए) ने कहा कि खिलाड़ी नए समझौते पत्र या भुगतान करार पर सहमति के बिना दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर नहीं जाएंगे, क्योंकि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के साथ उनका मौजूदा अनुबंध 30 जून को खत्म हो गया।
एसीए ने बयान में कहा कि यह काफी निराशाभरा है कि मौजूदा विवाद के निपटारे की ओर कोई प्रगति नहीं हुई। ऑस्ट्रेलिया 'ए' के खिलाड़ियों ने पुष्टि कर दी है कि वे दक्षिण अफ्रीका का दौरा नहीं करेंगे।
उन्होंने कहा कि यह फैसला 200 से ज्यादा पुरुष और महिला खिलाड़ियों के समर्थन में किया गया है, जो अभी बेरोजगार हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने कहा कि वह खिलाड़ियों के दक्षिण अफ्रीका के 'ए' टीम दौरे पर नहीं जाने के फैसले से निराश हैं।
उन्होंने बयान में कहा कि सीए को खेद है कि खिलाड़ियों ने यह फैसला किया जबकि सीए और एसीए के बीच पिछले हफ्ते हुए बैठकों में हुए बातचीत में प्रगति हुई जिसमें मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के बीच नियमित बातचीत शामिल थी।
सीए ने कहा कि हालांकि अभी नए समझौते पत्र पर सहमति नहीं बनी है, लेकिन सीए का विचार है कि इन बातचीत से इस दौरे को योजना के अनुसार चलना चाहिए था। (भाषा)