Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने T20 विश्व कप को स्थगित करने के फैसले का सम्मान किया

हमें फॉलो करें क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने T20 विश्व कप को स्थगित करने के फैसले का सम्मान किया
, मंगलवार, 21 जुलाई 2020 (16:17 IST)
मेलबर्न। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को कहा कि वह कोविड-19 महामारी के कारण इस साल होने वाले टी20 विश्व कप को स्थगित करने के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के फैसले को स्वीकार करता है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दोहराया कि ‘मौजूदा माहौल’ में 16 टीमों की मेजबानी करने में काफी जोखिम था। 
 
आईसीसी ने दो महीने से अधिक समय तक विभिन्न आपात योजनाओं पर चर्चा के बाद सोमवार को टी20 विश्व कप को स्थगित कर दिया था। वैश्विक संस्था ने हालांकि अब तक फैसला नहीं किया है कि क्या भारत और ऑस्ट्रेलिया 2021 और 2022 में होने वाली प्रतियोगिताओं की आपस में अदला बदली करेंगे या नहीं। इन दोनों प्रतियोगिताओं का आयोजन अक्टूबर-नवंबर की विंडो में होना है। 
 
सीए के अंतरिम मुख्य कार्यकारी और आईसीसी टी20 विश्व कप 2020 के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निक हॉकले ने बयान में कहा, ‘कोविड-19 महामारी दुनिया भर में खेल टूर्नामेंटों को प्रभावित कर रही है और क्रिकेट भी इससे बचा हुआ नहीं है।’ उन्होंने कहा, ‘मौजूदा हालात में अक्टूबर में 16 टीमों की अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए मेजबानी करने में जटिलता और जोखिम आईसीसी के लिए टूर्नामेंट को स्थगित करने के लिए पर्याप्त थी।’ 
 
टी20 विश्व कप का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में 18 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच किया जाना था लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मई में ही विक्टोरिया राज्य में कोरोनावायरस मामले बढ़ने के बाद टूर्नामेंट की मेजबानी में असमर्थता जताई थी। हॉकले ने कहा, ‘हम ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप को स्थगित करने के आईसीसी के फैसले को स्वीकार करते हैं। यह फैसला प्रशंसकों, खिलाड़ियों, अधिकारियों और अन्य स्टाफ की सुरक्षा और सेहत को ध्यान में रखते हुए किया गया है।’ 
 
ऑस्ट्रेलिया ने इसी साल फरवरी-मार्च में महिला टी20 विश्व कप की सफल मेजबानी की थी और देश को पुरुष प्रतियोगिता की भी सफल मेजबानी की उम्मीद थी। हॉकले ने कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया में इस साल टूर्नामेंट की मेजबानी में काफी कड़ी मेहनत लगी थी और इससे जुड़े सभी लोगों को उनके जज्बे और प्रतिबद्धता के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं।’ 
 
उन्होंने कहा, ‘इस साल की शुरुआत में हुए आईसीसी महिला टी20 विश्व कप को ऑस्ट्रेलियाई खेल में अहम लम्हे के रूप में याद किया जाएगा और मुझे कोई शक नहीं था कि पुरुष टूर्नामेंट भी इतना ही शानदार होता।’ मई में सीए ने छह महीने के गर्मियों के बहुप्रतीक्षित कार्यक्रम की घोषणा की थी जिसमें भारत के खिलाफ पूर्ण श्रृंखला भी शामिल थी। हॉकले ने कहा, ‘क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया अब द्विपक्षीय क्रिकेट के सुरक्षित और सफल सत्र की मेजबानी को लेकर उत्सुक है।’ (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ऐसा क्या हुआ कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दौरे पर जाने से इंकार किया