साल 2015 क्रिकेट के लिए बेहद महत्वपूर्ण रहा। भारतीय क्रिकेट में कई उतार चढ़ाव इस साल देखे गए। भारत ने साल 2015 में कुल तीन टेस्ट सीरीज खेली। हालांकि इसमें भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2 से 6 जनवरी तक खेला गया सिडनी टेस्ट शामिल नहीं है, क्योंकि यह सीरीज दिसंबर 2014 में शुरू हुई थी, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 2-0 जीता। 2 से 6 जनवरी तक खेला गया सिडनी टेस्ट ड्रॉ रहा।
टेस्ट क्रिकेट में साल 2015 में भारतीय टीम का प्रदर्शन : भारतीय टीम ने इस साल कुल तीन टेस्ट सीरीज खेली, जिनमें से दो विदेशी ज़मीं पर थीं। भारत ने इनमें से दो टेस्ट सीरीज अपने नाम की, जबकि बांग्लादेश में खेली गई टेस्ट सीरीज का एकमात्र मैच ड्रॉ रहा।। भारत ने अगस्त 2015 में श्रीलंका को श्रीलंका मे चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 हराया। नवंबर में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को घरेलू टेस्ट सीरीज में 3-0 से हराया।
श्रीलंका में जीत खास रही। भारतीय टीम ने 22 साल बाद श्रीलंका को श्रीलंका में हराया। इंडियन क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को उसी की धरती पर धूल चटाई और सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। 2015 में दो भारतीय खिलाड़ी काफी लोकप्रिय रहे। कोहली और आर अश्विन ने इस साल सबसे चर्चित खिलाड़ी रहे।
अगले पन्ने पर, कमाल के कोहली...
कमाल के कोहली : भारतीय टीम को साल 2015 शुरू होते ही टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली के रूप में नया कप्तान मिला। कोहली के लिए यह साल काफी अच्छा रहा और उनकी कप्तानी में भारत ने श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका जैसे टीमों के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीती। बतौर बल्लेबाज कोहली ने इस साल नौ टेस्ट में दो शतक और इतने ही अर्धशतक लगाए। अगले पन्ने पर, रहा अश्विन का जलवा...
अश्विन का जलवा : ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने इस साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लिए।अश्विन ने इसा साल आठ टेस्ट खेले हैं और 17.81 की जबरदस्त औसत से 55 विकेट लिए हैं। इस दौरान उन्होंने छह बार पांच या इससे ज्यादा विकेट लिए। अश्विन श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैन ऑफ द सीरीज भी रहे।