Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

नहीं देखा होगा ऐसा क्रिकेट फैन, शादी की रस्म छोड़ आधी रात को देखा क्रिकेट मैच

हमें फॉलो करें नहीं देखा होगा ऐसा क्रिकेट फैन, शादी की रस्म छोड़ आधी रात को देखा क्रिकेट मैच
, गुरुवार, 7 नवंबर 2019 (13:33 IST)
शादी की रस्में चल रही थीं और दूल्हा और दुल्हन की नजरें टीवी पर थीं। बुधवार को पाकिस्तानी मूल का यह कपल क्रिकेट मैच के चलते कुछ समय के लिए शादी की रस्मों को भूल गया। हालांकि पाकिस्तान यह मैच हार गया।

अमेरिका में रहने वाले हसन तस्लीम ने स्वयं यह फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की। यह फोटो इतनी वायरल हुई कि आईसीसी ने स्वयं अपने ट्‍विटर हैंडल से इसे ट्‍वीट कर दिया। हसन ने आधी रात को जागकर यह मैच देखा।

हसन ने लिखा कि जब हम दुल्हन के साथ डेट्रोइट (नॉर्थ अमेरिका) स्थित अपने घर लौटे तो आधी रात का वक्त हो चुका था। उस समय पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 मैच चल रहा था। मैं नहीं चाहता था कि इस मैच को मिस करूं। यह मेरी शादी की पहली रात थी।

webdunia
तस्लीम द्वारा पोस्ट किए गए फोटो में साफ दिखाई दे रहा है कि दुल्हे के साथ दुल्हन की नजरें भी टीवी पर ही गड़ी हुई थीं। हालांकि पाकिस्तान यह मैच 7 विकेट से हार गया। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मंधाना और रौद्रिगेज ने वेस्टइंडीज में भारत को वनडे श्रृंखला में दिलाई जीत