Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

स्टीव स्मिथ की कप्तानी की हुई चौतरफा तारीफ, पूरे दौरे पर 5 में से सिर्फ 1 मैच हारे

हमें फॉलो करें स्टीव स्मिथ की कप्तानी की हुई चौतरफा तारीफ, पूरे दौरे पर 5 में से सिर्फ 1 मैच हारे
, गुरुवार, 23 मार्च 2023 (15:36 IST)
बुधवार को तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत पर ऑस्ट्रेलिया की जीत के बाद ऑस्ट्रेलियाई अस्थायी कप्तान, स्टीव स्मिथ की कप्तानी की चर्चा हर जगह की जा रही है। इस सीरीज में उनकी कप्तानी इतनी अच्छी थी कि विरोधी टीम के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने स्टीव की कप्तानी को लेकर ट्वीट कर कैप्शन लिखा 'मैच मेड इन हेवन' (स्वर्ग में बनी जोड़ी)। 
दरअसल, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे मैच के बाद ऑस्ट्रेलिया के नियमित कप्तान, पैट कम्मिंस उनकी माँ, मारिया के बीमार होने की वजह से अपने घर वापस लौट गए थे। उनकी अनुपस्थिति में बाकी के बचे दो टेस्ट मैचों में टीम की कप्तानी स्टीव स्मिथ को सौंपी गई। उनकी कप्तानी के अंदर ऑस्ट्रेलिया ने इंदौर में खेले गए तीसरे मैच में भारत को 9 विकटों से हराया और चौथे मैच का परिणाम ड्रा रहा। यह टेस्ट सीरीज भारत ने 2-1 से जीतकर अपने नाम की थी।
कुछ ही दिनों बाद पैट कम्मिंस की माँ, मारिया के निधन की खबर सामने आई जिसकी वजह से 17 मार्च से 22 मार्च तक ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच तीन मैचों की ODI सीरीज की कप्तानी का जिम्मा भी स्टीव स्मिथ को मिला। इस सीरीज का पहला मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था जिसमे भारत ने ऑस्ट्रेलिया को एक कम स्कोरिंग मैच में पांच विकटों से हराया।  दूसरा मैच खेला गया था विशाखापटनम में, जिसमे ऑस्ट्रेलिया ने पहले गेंदबाजी का फेंसला कर भारतीय टीम को 117 के स्कोर पर आल आउट किया और सिर्फ 11 ओवर में इस लक्ष्य का पीछा कर भारतीय टीम को 10 विकटों से हराया। यह पिछले तीन सालों में भारतीय टीम के लिए चौथी 10 विकटों की हार थी। अब सीरीज दोनों ही टीमों के लिए बराबर हो चुकी थी। इस सीरीज का निर्णायक मैच बुधवार को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला गया था। इस मैच में कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैंसला किया और भारत के सामने 270 रनो का टारगेट सेट किया, भारतीय टीम इस स्कोर का पीछा करने में नाकामयाब रही और इस मैच के साथ साथ ODI सीरीज भी हार गई।
मिचेल मार्श ने प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार जीता,एडम ज़म्पा ने प्लेयर ऑफ़ द मैच का पुरस्कार जीता। स्टीव स्मिथ इस सीरीज में कुछ ख़ास रन तो बना नहीं पाए लेकिन उनकी भारत की परिस्त्थियों, पिच और गेम की सूझ बुझ के लिए भारतीय क्रिकेट फेन्स सहित दुनिया के कई क्रिकेट प्रशंसकों ने भी उनकी प्रशंसा की यहाँ तक कि कुछ लोगों ने कहा कि अगर ऑस्ट्रेलियाई टीम स्टीव स्मिथ को अपना स्थाई वनडे कप्तान नहीं बनाती है तो वह मूर्ख होगी।मैच के बाद स्टीवन स्मिथ ने कहा, "हमने पूरी श्रृंखला में अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट नहीं खेला है, लेकिन यह सीरीज जीतने के लिए काफी साबित हुआ।"
2023 में भारत में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान के रूप में स्टीव स्मिथ :

मैच - 5
जीता - 3
हारा - 1
ड्रा - 1

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सीरीज हार के बाद रोहित ने माना IPL में खिलाड़ी 1-2 मैच बाहर बैठने के लिए भी फ्रैंचाइजी के सामने हिचकिचाते हैं