sawan somwar

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

छाती पर लगी गेंद, अंपायर की मौत...

Advertiesment
हमें फॉलो करें Cricket incident
येरूशलम , रविवार, 30 नवंबर 2014 (14:17 IST)
येरूशलम। इसराइल क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और अंतरराष्ट्रीय अंपायर हिलेल अवास्कर की स्थानीय मैच के दौरान छाती में गेंद लगने से मौत हो गई। इससे पहले आस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज फिल ह्यूज की भी बाउंसर सिर पर लगने के बाद गुरुवार को मौत हो गई थी।
 
 
 
दर्शकों के मुताबिक 55 वर्षीय आस्कर गेंद लगने के बाद मैदान पर ही गिर गए। आस्कर को एशेकलोन में ब्राजीलाई मेडिकल सेंटर ले जाया गया लेकिन कल उनकी मौत हो गई। यह घटना एशदोद में स्थानीय मैच के दौरान हुई।
 
‘वाईनेट न्यूज पोर्टल’ ने एशदोद के एक स्थानीय खिलाड़ी के हवाले से बताया कि तेज गेंदबाज की गेंद को बल्लेबाज ने सीधा खेला और यह विकटों से टकराने के बाद अंपायर की छाती पर लगी।
 
विकेटों से कुछ मीटर की दूरी पर खड़े अंपायर इसके बाद गिर पड़े और संभवत: उन्हें दिल का दौरा पड़ा। पुलिस ने कहा कि वे घटना की जांच कर रहे हैं।
 
इसराइल क्रिकेट संघ के सीईओ नाओर गुडकर के हवाले से येरूशलम पोस्ट ने कहा, 'क्रिकेट परिवार हिलेल आस्कर के निधन पर शोक जताता है। यह उनके परिवार और इसराइल में क्रिकेट के लिए त्रासदी है।' (भाषा)
चित्र सौजन्य : ट्विटर

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi