Sawan posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भारतीय ड्रेसिंग रुम में लौटना एक बड़ा सम्मान : अनिल कुंबले

Advertiesment
हमें फॉलो करें Cricket News
नई दिल्ली , गुरुवार, 23 जून 2016 (22:51 IST)
नई दिल्ली। टीम इंडिया के नए प्रमुख कोच बनाए गए पूर्व कप्तान और दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले ने गुरुवार को कहा कि एक अलग भूमिका में भारतीय ड्रेसिंग रुम में लौटना एक बड़ा सम्मान है। 
    
कुंबले ने उन्हें कोच बनाए जाने के बाद अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, यह भारी जिम्मेदारी है और मैं इस जिम्मेदारी को उठाने के लिए तैयार हूं। कोच हमेशा बाद में आते हैं और खिलाड़ी हमेशा पहले रहते हैं। मेरी रणनीति सिर्फ जीतना रहेगी। 
    
पूर्व लेग स्पिनर ने साथ ही कहा, आगामी सीरीज के लिए मेरे पास अल्प और दीर्घकालीन योजना है। मैं अकेले कोई योजना नहीं बना सकता, इसके लिए खिलाड़ियों का सहयोग जरुरी है। मैं सौरभ, सचिन, लक्ष्मण और द्रविड़ जैसे खिलाड़ियों के साथ बैठकर बात करूंगा कि भारतीय क्रिकेट को ऊंचाईयों पर ले जाने के लिए क्या किया जा सकता है। 
    
इस बीच कुंबले की पत्नी चेतना रामतीर्थ ने कहा, मुझे खुशी है कि कुंबले भारतीय टीम के कोच बन गए हैं। हमें उनकी कमी खलेगी लेकिन भारतीय टीम को उनसे बेहतर कोच नहीं मिल सकता था। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अनिल कुंबले के बारे में 15 रोचक जानकारियां