Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

श्रीलंका 281 रन पर सिमटा, ऑस्ट्रेलिया ने भी गंवाए ओपनर

Advertiesment
हमें फॉलो करें Cricket News
गाले , शुक्रवार, 5 अगस्त 2016 (00:26 IST)
गाले। तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क की बेहतरीन गेंदबाजी से श्रीलंका को दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में अपेक्षाकृत कम स्कोर पर समेटने वाले ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और उसने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक अपने दोनों सलामी बल्लेबाज गंवा दिए थे। 
स्टार्क ने 44 रन देकर पांच विकेट लिए, जिससे श्रीलंका पहले टेस्ट मैच के नायक कुसाल मेंडिस (86) और कप्तान एंजेलो मैथ्यूज (54) की अर्धशतकीय पारियों के बावजूद 281 रन पर आउट हो गया। उसने अपने आखिरी चार विकेट 22 रन के अंदर गंवाए। ऑस्ट्रेलिया ने इसके जवाब में पहले दिन का खेल समाप्त होने तक दो विकेट पर 54 रन बनाए  हैं और वह अभी श्रीलंका से 227 रन पीछे है। 
 
ऑस्ट्रेलिया ने पारी की दूसरी गेंद पर ही सलामी बल्लेबाज जो बर्न्‍स (0) का विकेट गंवा दिया, जिन्हें अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे विश्व फर्नांडो ने मिडविकेट पर कुशल परेरा के हाथों कैच कराया। डेविड वार्नर ने गेंदबाजों पर हावी होने की कोशिश की लेकिन मैथ्यूज ने गेंदबाजी में लगातार बदलाव किए। उनकी यह रणनीति सफल रही और दिलरूवान परेरा ने दिन के आखिरी ओवर में वार्नर को पैवेलियन भेज दिया, जिन्होंने अपनी 42 रन की पारी में सात चौके लगाए। 
 
दिन का खेल समाप्त होने के समय उस्मान ख्वाजा 11 रन पर खेल रहे थे। इससे पहले श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन उसके दोनों सलामी बल्लेबाज दिमुथ करूणारत्ने (शून्य) और कौशल सिल्वा (5) तब पैवेलियन लौट गए जबकि टीम का स्कोर नौ रन था। मेंडिस और कुसाल परेरा (49) ने तीसरे विकेट के लिए 108 रन जोड़कर टीम को शुरुआती झटकों से उबारा। इसके बाद श्रीलंका का कोई भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पाया। 
 
मैथ्यूज ने सकारात्मक बल्लेबाजी की तथा 65 गेंद की अपनी पारी में तीन चौके और इतने ही छक्के लगाए। निचले क्रम में केवल धनंजय डिसिल्वा (37) ही उपयोगी योगदान दे पाए, जिससे श्रीलंका 250 रन के पार पहुंच पाया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्टार्क के अलावा लियोन दो जबकि मिशेल मार्श, जोश हेजलवुड और जान हालैंड ने एक-एक विकेट हासिल किया। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गेंदबाजों को कड़ी परीक्षा से गुजरना पड़ा : विराट कोहली