Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ऑलराउंडर कार्टराइट ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल

Advertiesment
हमें फॉलो करें ऑलराउंडर कार्टराइट ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल
, बुधवार, 23 नवंबर 2016 (21:43 IST)
मेलबोर्न। वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर हिल्टन कार्टराइट को अगले महीने होने वाली चैपल-हैडली सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की 14 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। 
 
          
टीम में कार्टराइट एकमात्र खिलाड़ी हैं जो अभी तक राष्ट्रीय टीम के लिए नहीं खेले हैं। टीम में तेज गेंदबाज पैट कमिन्स को भी शामिल किया है, जो पिछले साल सितम्बर से ही टीम से बाहर चल रहे थे। ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल को भी टीम में वापस बुलाया गया है। 
               
ऑस्ट्रेलिया तीन मैच की सीरीज न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगा जिसके मैच 4, 6 और 9 दिसम्बर को क्रमश: सिडनी, कैनबरा और मेलबोर्न में खेले जाएंगे। चयन समिति के अंतरिम अध्यक्ष ट्रेवर होन्स ने कहा कि पैनल 24 वर्षीय कार्टराइट के आगे बढ़ने को लेकर उत्साहित है।
               
होन्स ने कहा, हिल्टन मध्यम तेज गेंदबाज हैं और वह गेंद का बहुत अच्छी तरह से इस्तेमाल करते हैं। वह ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के सबसे युवा खिलाड़ी हैं और हम उन्हें सही रास्ते पर आगे बढ़ते हुए देख रहे हैं।कमिन्स 2015-16 सत्र में पीठ में मांसपेशियों में खिचाव के कारण नहीं खेल पाए थे लेकिन गत अक्टूबर में मेटाडोर कप में उन्होंने मजबूत प्रदर्शन किया। वहां उन्होंने 18.60 के औसत से 18 विकेट लिए। वह टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे।
               
होन्स ने कहा, उन्हें ऑस्ट्रेलियाई रंग में फिर खेलते हुए देखना काफी दिलचस्प होगा। यह हमारे लिए काफी तनाव देने वाला समय होगा लेकिन हम उत्साहित हैं कि वह फिट हैं और श्रृंखला में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। मैक्सवेल को इस वर्ष के प्रारंभ में वेस्टइंडीज दौरे के लिए एकदिवसीय मैच से बाहर कर दिया गया था और श्रीलंका दौरे से भी उनका नाम वापस ले लिया गया था।
               
ऑस्ट्रेलियाई टीम इस प्रकार हैं :- स्टीवन स्मिथ (कप्तान), डेविड वार्नर, आरोन फिंच, जॉर्ज बैली, ट्रैविस हैड, ग्लेन मैक्सवेल, मिशेल मार्श, हिल्टन कार्टराइट, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), जेम्स फॉल्कनर,  मिशेल स्टार्क, पैट कमिन्स, जोश हैजलवुड, एडम जम्पा। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

चयनकर्ता बनना चाहते हैं रिकी पोंटिंग