वेलिंगटन। अंपायरिंग की अपनी अलग शैली के लिए मशहूर न्यूजीलैंड के बिली बोडेन को न्यूजीलैंड क्रिकेट ने अपने अंतरराष्ट्रीय अंपायर पैनल से बाहर कर दिया है जिसके बाद अब वे केवल घरेलू मैचों में ही अंपायरिंग कर सकेंगे।
बोडेन के अलावा डैरेक वाकर और फिल जोन्स को भी अंतरराष्ट्रीय पैनल की सूची से बाहर कर दिया गया है। इन तीनों को हालांकि अंपायरों के राष्ट्रीय पैनल में जगह दी गई है। बोडेन, वाकर और जोन्स की जगह न्यूजीलैंड के पूर्व प्रथम श्रेणी क्रिकेटरों शॉन हेग, क्रिस ब्राउन और वेन नाइट्स को पदोन्नति देते हुए अंतरराष्ट्रीय अंपायरों की सूची में शामिल किया गया है।
वर्ष 1995 में अंतरराष्ट्रीय वनडे अंपायरिंग करियर की शुरुआत करने वाले बोडेन ने 200 वनडे मैचों में अंपायरिंग की है। उन्होंने अपने टेस्ट करियर का पदार्पण वर्ष 2000 में किया था और 84 टेस्ट मैचों में अंपायरिंग की थी।
वे अपनी अलग शैली के लिए मशहूर थे और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के एलीट पैनल में रहते हुए अपनी अलग पहचान बनाई थी। उन्होंने 24 अंतरराष्ट्रीय ट्वंटी-20 मैचों में भी मैदानी अंपायर की भूमिका निभाई थी।
अंतरराष्ट्रीय पैनल से बाहर होने के बाद अब बोडेन केवल न्यूजीलैंड के राष्ट्रीय मैचों और महिलाओं के अंतरराष्ट्रीय मैचों में अंपायरिंग कर सकेंगे। (वार्ता)