पोर्ट ऑफ स्पेन। विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल (108) की तूफानी शतकीय पारी के दम पर जमैका टालवहास ने कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) के एक मुकाबले में त्रिनबागो नाइटराइडर्स को सात विकेट से मात दे दी।
नाइटराइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज हाशिम अमला (74) और कोलिन मुनरो (55) की शानदार अर्धशतकीय पारियों के दम पर निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट पर 191 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। दोनों के बीच 102 रन की शतकीय साझेदारी हुई।
निर्धारित लक्ष्य का पीछा करते हुए जमैका ने गेल की तूफानी पारी के बलबूते मात्र तीन विकेट के नुकसान पर 192 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। गेल का यह ट्वंटी-20 करियर में 18 वां शतक था। उन्होंने अपनी इस तूफानी पारी में विपक्षी गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए मात्र 54 गेंदों पर छह चौकों और 11 गगनचुंबी छक्कों की मदद से शतक जड़ दिया। (वार्ता)