एडिनबर्ग। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) दक्षिण अफ्रीका के डरबन में वर्ष 2022 में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों में महिला क्रिकेट को शामिल करना चाहता है और वह इसके लिए अपील करेगा।
एडिनबर्ग में आईसीसी ने अपने सालाना सम्मेलन में यह निर्णय लिया है। वैश्विक संस्था ने माना कि अपने पारंपरिक रूप के चलते क्रिकेट को फैलने में कुछ दिक्कतें हुई हैं। राष्ट्रमंडल खेलों के महासंघ के प्रेजेंटेशन के बाद आईसीसी ने अपनी सहमति देते हुए कहा कि वह डरबन खेलों में महिला क्रिकेट को शामिल करने के लिए अपील करेगा।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के पूर्व अध्यक्ष और मौजूदा आईसीसी चेयरमैन शशांक मनोहर ने कहा कि महिला क्रिकेट को राष्ट्रमंडल खेलों में शामिल करने से इस खेल को बढ़ावा मिलेगा और महिला क्रिकेटरों को बड़ा मंच और बेहतर अनुभव मिलेगा। क्रिकेट एकमात्र बार मलेशिया राष्ट्रमंडल खेलों में 1998 में शामिल किया गया था जिसमें दक्षिण अफ्रीका की पुरुष टीम ने खिताब जीता था।
विभिन्न खेलों के बड़े टूर्नामेंटों में केवल एशियाई खेलों में ही क्रिकेट को शामिल किया गया है और इसके आखिरी दो संस्करणों में महिला और पुरुष क्रिकेट को जगह दी गई है। इसके अलावा आईसीसी ओलंपिक में भी क्रिकेट को शामिल करने के विकल्पों को तलाश रहा है।
आईसीसी ने कहा कि इस वर्ष के आखिर में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के साथ हमारी चर्चा के बाद क्रिकेट को ओलंपिक में भी शामिल किए जाने पर आगे की चर्चा की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि हाल ही में इटली क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष सिमोन गैम्बिनो ने भी कहा था कि यदि इटली को 2024 ओलंपिक खेलों की मेजबानी मिलती है तो क्रिकेट को इन खेलों में शामिल किया जाएगा। (वार्ता)