Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बारिश के कारण भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टी20 मैच रद्द

हमें फॉलो करें बारिश के कारण भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टी20 मैच रद्द
, रविवार, 28 अगस्त 2016 (19:07 IST)
फ्लोरिडा। बारिश के कारण आज भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच रद्द कर दिया गया। भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया लेकिन वेस्टइंडीज की टीम 19.4 ओवरों में 143 रन ही बना सकी लेकिन 2 ओवर के बाद ही बारिश शुरू हो गई, जिसके कारण अंपायरों को मैच को रद्द करने के अलावा कोई चारा नहीं था। 

भारत शनिवार को पहला टी20 मैच रोमांचक स्थिति में केवल 1 रन से हार गया था। लिहाजा दो टी20 मैच की यह सीरीज वेस्टइंडीज ने 1-0 से जीत ली। धोनी ने टीम में एक बदलाव किया। मैच का प्रसारण नहीं हो पाने की वजह से यह मैच 40 मिनट देरी से शुरू हुआ था। यदि 40 मिनट पहले शुरु होता तो कम से कम 5 ओवर हो जाते और मैच का परिणाम डकवर्थ लुईस नियम के तहत निकाला जा सकता था, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। 200 डॉलर खर्च करके स्टेडियम में आए दर्शकों की उम्मीदों पर पानी फिर गया। 


* बारिश ने डाला व्‍यवधान, फिलहाल मैच रूक गया है...
* 2 ओवर में भारत ने बिना किसी नुकसान के बनाए 15 रन 

* रोहित शर्मा और अजिंक्‍य रहाणे ओपनर बल्‍लेबाज के रूप में मैदान में उतरे 
वेस्टइंडीज की पारी 19.4 ओवरों में 143 रनों पर सिमटी
* भारत को जीत के लिए मिला केवल 144 रनों का लक्ष्य
* जसप्रीत बुमराह ने वेस्टइंडीज के अंतिम बल्लेबाज सैम्युअल बद्री को बोल्ड किया 
* भारतीय गेंदबाजी के आगे वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने घुटने टेके 


* कार्लोस ब्रेथवेट (18) के रूप में वेस्टइंडीज का नौंवा विकेट आउट
* ब्रेथवेट को अमित मिश्रा ने बोल्ड कर दिया। आज अमित मिश्रा का दिन है और वे अब तक तीन विकेट ले चुके हैं
* वेस्टइंडीज का स्कोर 18 ओवर में 9 विकेट खोकर 133 रन 


* वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को आज सांप सूंघ गया है.. 123 रनों पर उसका आठवां विकेट गिरा
* भुवनेश्वर कुमार की फुलटॉस गेंद पर छक्का लगाने गए रसेल को सीमा रेखा पर विराट कोहली ने लपका
* आंद्रे रसेल केवल 13 रनों का ही योगदान दे सके 


*  वेस्टइंडीज की हालत बेहद खस्ता, अमित मिश्रा ने इंडीज को सातवां झटका दिया
*  ड्‍वेन ब्रावो (3) को अमित मिश्रा ने बोल्ड किया... 
* वेस्टइंडीज 15.2 ओवर में 7 विकेट खोकर 117 रन
* मैदान आंद्रे रसेल का साथ निभाने के लिए कालोस ब्रेथवेट पहुंचे हैं 


* दूसरे टी20 में वेस्टइंडीज का छठा विकेट पैवेलियन लौटा...
* बुमराह ने आन्द्रे फ्लेचर के डंडे केवल 3 रन पर बिखेर दिए... 
* 13 ओवर में वेस्टइंडीज की टीम 6 विकेट खोने के बाद केवल 98 रन ही बना सकी है
* मैदान पर ड्‍वेन ब्रावो और आंद्रे रसेल मौजूद हैं 
 
* वेस्टइंडीज ने पांचवां विकेट गंवाया...स्कोर 12 ओवर में 92 रन
* अश्विन ने अपनी कैरम बॉल पर धाकड़ बल्लेबाज पोलार्ड को पगबाधा आउट किया
* आईपीएल में धुंआधार बल्लेबाजी करने वाले पोलार्ड आज केवल 13 रनों की ही योगदान दे सके
* दूसरे टी20 मैच में भारतीय टीम ने पूरा दबाव बना लिया है 
 
* वेस्टइंडीज की पारी दूसरे टी20 में बुरी तरह लड़खड़ाई...76 रन पर 4 विकेट 
* ऐसा लग ही नहीं रहा है कि आज वही वेस्टइंडीज की टीम खेल रही है जिसने कल 245 रन बनाए थे
* वेस्टइंडीज ने 10.1 ओवर में चौथा विकेट गंवाया...
* जसप्रीत बुमराह की गेंद पर मार्लोन सैम्युअल (5) कट करने के प्रयास में धोनी को कैच दे बैठे 
* अश्विन ने अपने पहले ही ओवर में भारत को तीसरा विकेट दिलवाया
* अश्विन की व्हाटट बॉल पर लैंडी सिमंस (19) काफी आगे निकले और धोनी ने स्टंप आउट कर दिया
* 10 ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर 3 विकेट खोकर 76 रन 
 
* अमित मिश्रा ने वेस्टइंडीज को दिया दूसरा झटका
* मिश्रा की गेंद पर चार्ल्स को अजिंक्य रहाणे ने 43 रनों पर लपका
* 6 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 2 विकेट खोकर 54 रन 
* मैदान पर मौजूद मार्लोन सैम्युअल और लैंडी सिंमस पर बड़ी जिम्मेदारी 

* वेस्टइंडीज को पहला झटका... लेविस कैच आउट... 
* मोहम्मद शमी ने चौथे ओवर की दूसरी गेंद पर भारत को दिलाई पहली सफलता
* शमी की गेंद पर 7 रन बनाने वाले लेविस को अमित मिश्रा ने कैच आउट किया
* वेस्टइंडीज का ताजा स्कोर 3.2 ओवर में एक विकेट खोकर 24 रन 
 
* वेस्टइंडीज ने पहले ओवर में 7 रन बनाए हैं 
गेंदबाजी का दूसरा छोर मोहम्मद शमी ने संभाला है 

* वेस्टइंडीज की सलामी जोड़ी मैदान पर पहुंच चुकी है 
* वेस्टइंडीज की पारी की शुरुआत जोंस चार्ल्स और लेविस करेंगे 
* भारतीय आक्रमण की जिम्मेदारी भुवनेश्वर ने संभाली है और वे पहला ओवर डाल रहे हैं 

* तकनीकी कारणों से मैच विलंब से शुरू हुआ। पहले 8 बजे का वक्त दिया गया था लेकिन बाद में यह 8.15 पर शुरू हुआ.. 
webdunia
शनिवार हुए मैच में भारत जरूर हारा लेकिन यह मैच केएल राहुल के लिए यादगार रहा, जिन्होंने शतक (51 गेंदों पर 110 रन) लगाया था। राहुल ने क्रिकेट तीनों प्रारुपों टेस्ट, वनडे और टी20 में शतक बनाने का कमाल किया है। राहुल तीसरे भारतीय भी बन गए हैं, जिन्होंने टी0 में शतक बनाया है। इससे पहले टी20 में भारत की तरफ से रोहित शर्मा (106) और सुरेश रैना (101) शतकवीर बने थे। 

17
Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

धोनी ने राहुल को 'संपूर्ण क्रिकेटर' बताया