Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मोहम्मद शमी को बीसीसीआई ने दिया 2.2 करोड़ का मुआवजा

Advertiesment
हमें फॉलो करें मोहम्मद शमी को बीसीसीआई ने दिया 2.2 करोड़ का मुआवजा
, सोमवार, 11 जुलाई 2016 (20:00 IST)
नई दिल्ली। टीम इंडिया और बंगाल के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आईपीएल के 2015 संस्करण में चोट से नहीं खेलने के कारण हुए नुकसान के लिए 2.2 करोड़ रुपए से अधिक का मुआवजा दिया है।      
  
घुटने की चोट से जूझ रहे शमी आईपीएल-8 में नहीं खेले थे। हालांकि दर्द के बावजूद वह आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में हुए विश्व कप में टीम इंडिया का हिस्सा रहे थे। बीसीसीआई टीवी पर उपलब्ध बीसीसीआई की 25 लाख रुपए से ऊपर के भुगतान की जून-2016 की रिपोर्ट के मुताबिक, शमी को आईपीएल 2015 सत्र में चोट के कारण नहीं खेलने के लिए कुल 2 करोड़ 23 लाख 12,500 रुपए की भरपाई की गई।
         
शमी को किए गए भुगतान को 'चोट के कारण आईपीएल-2015 सत्र में नहीं खेलने के लिए  हुए  नुकसान' के तौर पर दिया गया है। उत्तर प्रदेश में जन्मे शमी ने टीम इंडिया को विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने विश्व कप में पांच मैचों में कुल 17 विकेट झटके थे और वह टूर्नामेंट के पांचवें सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे थे। 
       
उन्होंने बाद में घुटने की सर्जरी कराई थी। भारतीय टीम ने इस साल के शुरू में ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था, तब शमी को हैमस्ट्रिंग की चोट लग गई थी और वह एशिया कप ट्वंटी-20 चैंपियनशिप में भी नहीं खेले थे। वह वेस्टइंडीज जाने वाली विराट कोहली की अगुवाई वाली टेस्ट टीम के सदस्य हैं जो चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रोहन बोपन्ना तीन और लिएंडर पेस चार स्थान गिरे