Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भारत दौरे से बाहर रहें गैरी बैलेंस : माइकल वॉन

हमें फॉलो करें भारत दौरे से बाहर रहें गैरी बैलेंस : माइकल वॉन
, बुधवार, 2 नवंबर 2016 (18:36 IST)
लंदन। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कहा है कि बल्लेबाज गैरी बैलेंस में विश्वास की कमी है और उन्हें आगामी भारत दौरे से बाहर रखना ही उचित होगा। 
26 वर्षीय बैलेंस ने पिछले 10 टेस्ट मैचों में 590 रन ही बनाए हैं और पिछले 8 टेस्टों में उनका औसत 18 का रहा है। बांग्लादेश दौर पर टेस्ट सीरीज की 4 पारियों में वे केवल 24 रन ही बना पाए थे। जोनाथन ट्रॉट के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद जिम्बाब्वे में जन्मे बैलेंस को इंग्लैंड टीम में शामिल किया गया था। 
 
वॉन ने कहा कि जब वे पहली बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने आए तो लग ही नहीं रहा था कि वे एक खिलाड़ी हैं। उनमें अभी विश्वास का अभाव है और उन्हें आगामी भारत दौरे से बाहर रखना ही उचित होगा। बैलेंस में खेल को लेकर कोई योजना नजर नहीं आती है। उनकी बल्लेबाजी तकनीक भी उस स्तर की नहीं है, जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में होती है। 
 
इंग्लैंड के लिए वर्ष 1999 से 2008 तक 82 टेस्ट मैच खेल चुके वॉन ने कहा कि इंग्लैंड टीम को लेकर यह मेरी गहरी चिंता है। मध्यक्रम में उन्होंने जोस बटलर को रखा है लेकिन यदि मैं इंग्लैंड टीम में होता तो सैम बीलिंग्स को भी भारत दौरे पर भेजता। यदि आप पूर्व बल्लेबाज ग्राहम थोरपे से पूछेंगे तो वे भी बीलिंग्स को सर्वश्रेष्ठ स्पिनर मानते हैं। बीलिंग्स ने इंग्लैंड के लिए अब तक 6 वनडे मैच खेले हैं। 
 
51 टेस्टों में कप्तानी कर चुके वॉन ने भारत दौरे को लेकर इंग्लैंड टीम को सतर्क करते हुए कहा है कि टीम अगर अपने खेल में बदलाव नहीं करती है तो जो हाल उसका बांग्लादेश में हुआ है वही हाल भारत दौरे पर भी हो सकता है। 
 
पूर्व कप्तान ने कहा कि अगर इंग्लैंड की टीम वैसे ही खेलती है, जैसा उसने बांग्लादेश में खेल दिखाया है तो मुमकिन है उसे भारत के खिलाफ 0-5 से हार का सामना करना पड़े। टीम अभी एकजुट होकर नहीं खेल रही है। अगर उसे भारत दौरे पर अच्छा प्रदर्शन करना है तो एकजुट होकर सकारात्मक क्रिकेट खेलना होगा। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

एलेस्टेयर कुक की कप्तानी वाली इंग्लैंड टीम पहुंची भारत