Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

29 साल बाद करेगा भारत 5 टेस्ट सीरीज की मेजबानी

Advertiesment
हमें फॉलो करें Cricket News
, गुरुवार, 3 नवंबर 2016 (18:22 IST)
नई दिल्ली। भारत 29 साल के लंबे अंतराल के बाद 5 टेस्टों की सीरीज की मेजबानी करेगा और इस बार उसके सामने क्रिकेट के जन्मदाता इंग्लैंड की चुनौती रहेगी। 
भारत ने आखिरी बार 1986-87 में पाकिस्तान के खिलाफ 5 टेस्टों की सीरीज की मेजबानी की थी। इसके 29 साल बाद जाकर भारत अब इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्टों की सीरीज की मेजबानी कर रहा है। इंग्लैंड की टीम बांग्लादेश का अपना दौरा पूरा कर भारत दौरे पर आ चुकी है। 
 
भारत ने इंग्लैंड से पिछली सीरीज उसी की जमीन पर 2014 में खेली थी जिसे इंग्लैंड ने अपनी मेजबानी में 3-1 से जीता था। भारत अपनी पिछली 5 सीरीज में अपराजित है और उसके पास इंग्लैंड से उस हार का बदला चुकाने का अच्छा मौका है। 
 
भारत ने 2015 में बांग्लादेश से एकमात्र टेस्ट ड्रॉ खेला, श्रीलंका को उसी की जमीन पर 2-1 से हराया, दक्षिण अफ्रीका को 2015-16 में अपनी मेजबानी में 3-0 से हराया, वेस्टइंडीज में 2016 में सीरीज 2-0 से जीती और अब न्यूजीलैंड को हाल में 3-0 की क्लीन स्वीप का स्वाद चखाया। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

वर्मा बंधु पहुंचे 'बिट्बर्गर ओपन' के प्री क्वार्टर फाइनल में