Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

इंदौर में भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट, मनोरंजन कर से छूट का इंतजार

Advertiesment
हमें फॉलो करें इंदौर में भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट, मनोरंजन कर से छूट का इंतजार
, बुधवार, 14 सितम्बर 2016 (17:21 IST)
इंदौर। मध्यप्रदेश क्रिकेट संगठन (एमपीसीए) ने स्थानीय होलकर स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच 8  अक्टूबर से शुरू होने वाले टेस्ट मैच के टिकटों की दरें घोषित कर दी हैं लेकिन इन टिकटों पर मनोरंजन कर से छूट के लिए उसकी अर्जी प्रदेश सरकार के सामने फिलहाल विचाराधीन है।
एमपीसीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) रोहित पंडित ने बताया कि भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट के लिए 18,000 से 20,000 टिकट बिक्री के लिए उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने बताया कि एमपीसीए ने प्रदेश सरकार को अर्जी दी है कि भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट के टिकटों पर उसे मनोरंजन कर से 100 फीसद छूट दी जाए।
 
पंडित ने कहा, ‘हमें इस अर्जी पर प्रदेश सरकार के फैसले का इंतजार है। इस फैसले के मुताबिक मैच के टिकटों की दरें बदली जा सकती हैं।’उन्होंने कहा कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच यहां 8 से 12 अक्टूबर के बीच खेला जाने वाला टेस्ट प्रदेश के लिए  ‘ऐतिहासिक वाकया’ होगा, क्योंकि इस मुकाबले के दौरान मशहूर खिलाड़ी सैयद मुश्ताक अली की जन्मभूमि पहली बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के पांच दिवसीय मुकाबले की मेजबानी करेगी। 
 
वैसे मध्यप्रदेश के इस शहर में दोनों टीमों के बीच 28 साल के लम्बे अंतराल के बाद दूसरी दफा भिड़ंत होगी। हालांकि, इस मुकाबले के दौरान खेल का प्रारूप बदला होगा और स्टेडियम भी अलग होगा। भारत और न्यूजीलैंड का इंदौर में एक ही बार आमना-सामना हुआ है। 
 
यह भिडंत नेहरू स्टेडियम में 15 दिसंबर 1988 को खेले गए एक दिवसीय मैच में हुई, जब दिलीप वेंगसरकर की अगुवाई वाली मेजबान टीम ने जॉन राइट की अगुवाई वाली न्यूजीलैंड टीम को 53 रन से हराया था। नेहरू स्टेडियम की हालत खराब होने के कारण इसमें वर्ष 2001 में अंतरराष्ट्रीय मैचों का आयोजन बंद कर दिया गया था। इसके बाद अंतरराष्ट्रीय मुकाबले एमपीसीए के होलकर स्टेडियम में खेले जाने लगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

फिजी में चोरी हुआ ओलंपिक गोल्ड