कुआलालम्पुर। एशियाई हॉकी की दो चिरप्रतिद्वंद्वी टीमों भारत और पाकिस्तान के बीच चौथे पुरुष एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी टूर्नामेंट में 23 अक्टूबर को बहुप्रतीक्षित मुकाबला खेला जाएगा।
भारत हॉल में हुए रियो ओलंपिक में क्वार्टर फाइनल में हारने के बाद आठवें स्थान पर रहा था जबकि पाकिस्तान की टीम ओलंपिक के लिए क्वालिफाई ही नहीं कर पाई थी। भारत ने एशियाई खेलों के फाइनल में पाकिस्तान को पेनल्टी शूटआउट में हराकर रियो ओलंपिक का टिकट पाया था।
एशियाई हॉकी महासंघ ने मलेशिया के कुआंतन में 20 से 30 अक्टूबर तक होने वाली पुरुष एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी का कार्यक्रम शुक्रवार को जारी किया। टूर्नामेंट में एशिया की छह बेहतरीन टीमें भारत, पाकिस्तान, मलेशिया, कोरिया ,जापान और चीन हिस्सा लेंगे। यह टूर्नामेंट 2017 में होने वाले एशिया कप के लिहाज से भी महत्पूर्ण हो जाता है। एशिया कप विश्वकप के लिए क्वालिफायर का काम करेगा।
टूर्नामेंट में छह टीमें राउंड राबिन आधार पर खेलेंगी, जिसके बाद सेमीफाइनल और स्थान निर्धारण मैच होंगे। मेजबान मलेशिया 20 अक्टूबर को उद्घाटन दिन पाकिस्तान से खेलेगा जो गत विजेता है। भारत अपने अभियान की शुरुआत जापान से इसी दिन करेगा।
भारत को 22 अक्टूबर को कोरिया से, 23 अक्टूबर को पाकिस्तान से, 25 अक्टूबर को चीन से और 26 अक्टूबर को मलेशिया से खेलना है। फाइनल 30 अक्टूबर को होगा। (वार्ता)