Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टेस्ट टीम में बदलाव नहीं

हमें फॉलो करें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टेस्ट टीम में बदलाव नहीं
, मंगलवार, 14 फ़रवरी 2017 (17:02 IST)
मुंबई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की चयन समिति ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी सीरीज के दो टेस्ट मैचों के लिए अपनी 16 सदस्यीय भारतीय क्रिकेट टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच पुणे में 23 फरवरी को सुबह 9.30 बजे से प्रारंभ होगा।          
बीसीसीआई की ओर से मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्टों की सीरीज के पहले दो मैचों के लिए टीम की घोषणा की गई। हालांकि बोर्ड ने इस पर कोई संवाददाता सम्मेलन नहीं किया। टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा, तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और लेग स्पिनर अमित मिश्रा चोटों से जूझ रहे हैं और माना जा रहा है कि वे अभी पूरी तरह फिट नहीं हैं। ऐसे में 16 सदस्यीय टीम को बिना बदलाव के ही उतारा जाएगा।
          
तीन सदस्यीय राष्ट्रीय चयन समिति ने मुंबई में बांग्लादेश के खिलाफ हैदराबाद में हुए एकमात्र क्रिकेट टेस्ट की समाप्ति के अगले दिन बैठक के बाद यह फैसला लिया है। यदि तीनों खिलाड़ी फिट होकर वापसी करते तो टेस्ट टीम में कुछ बदलाव संभव था। शमी को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के दौरान घुटने में चोट लगी थी जबकि मिश्रा बांग्लादेश के खिलाफ मैच से पहले ही चोटिल हो गए थे।
           
इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में तिहरा शतक ठोकने वाले करुण नायर को रोहित की अनुपस्थिति से फिर फायदा मिला है और वह 16 सदस्यीय टीम में बने हुए हैं। रोहित के न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में चोटिल होने के बाद मध्यक्रम में करुण को टीम का हिस्सा बनाया गया है। रोहित की इंग्लैंड में जांघ की सर्जरी हुई है और उन्होंने गत सप्ताह ही अपनी ट्रेनिंग शुरू की है।
 
बांग्लादेश के खिलाफ एकमात्र मैच में मिश्रा को रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा और जयंत यादव के साथ चौथे स्पिनर के तौर पर टीम का हिस्सा बनाया गया था लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी ट्वंटी 20 मैच के दौरान क्षेत्ररक्षण करते हुए वह घुटने में चोट लगा बैठे थे। 
       
उत्तर प्रदेश के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को मिश्रा की जगह टीम में शामिल किया गया था। हालांकि उन्हें अंतिम एकादश में जगह नहीं मिली। कुलदीप को इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच में भारत ए टीम में भी शामिल किया गया है। वहीं हार्दिक पांड्या भी भारत ए टीम में शामिल हैं और अभी उनके खेलने पर स्थिति साफ नहीं है।
         
टीम इस प्रकार है- विराट कोहली (कप्तान), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, अभिनव मुकुंद, करुण नायर, हार्दिक पांड्या, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, लोकेश राहुल, रिद्धिमान साहा, ईशांत शर्मा, मुरली विजय, जयंत यादव, उमेश यादव और कुलदीप यादव। (वार्ता/वेबदुनिया) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बने जो रूट