Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

माही भाई ने दी थी सलाह : युजवेंद्र चहल

Advertiesment
हमें फॉलो करें माही भाई ने दी थी सलाह : युजवेंद्र चहल
, सोमवार, 13 जून 2016 (19:35 IST)
हरारे। भारत और जिम्बाब्वे के बीच सोमवार को दूसरे वनडे में मिली शानदार जीत के हीरो रहे युवा लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने कहा कि उन्होंने कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी की सलाह पर काम किया।
       
चहल ने 25 रन पर तीन विकेट झटककर जिम्बाब्वे को 126 रन पर ढेर करने में अहम भूमिका निभाई, जिसके लिए उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' का पुरस्कार दिया गया। उन्होंने मैच के बाद कहा कि कप्तान धोनी ने उन्हें हवा में गेंद को धीमा रखने की सलाह दी थी।
       
25 वर्षीय लेग स्पिनर ने कहा, "मेरी गेंदों पर जिम्बाब्वे के बल्लेबाजों ने शुरू में प्रहार किए। मैं स्टंप-टू-स्टंप लाइन पर गेंदबाजी करने की कोशिश कर रहा था लेकिन माही भाई (धोनी) ने मुझे हवा में गेंद को धीमा रखने की सलाह दी थी और मैंने उनकी सलाह पर काम किया। यह रणनीति सफल रही। विकेट धीमा था और मैंने गेंदबाजी का भरपूर आनंद लिया।' (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

धोनी ने गेंदबाजों को दिया जीत का श्रेय