sawan somwar

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ईशांत शर्मा के दिल को बॉस्केटबॉल खिलाड़ी प्रतिमा ने किया कैच

Advertiesment
हमें फॉलो करें Cricket News
नई दिल्ली , रविवार, 19 जून 2016 (23:00 IST)
नई दिल्ली। अपनी कहर बरपाती गेंदों से कई दिग्गज बल्लेबाजों को पैवेलियन की राह दिखलाने वाले टीम इंडिया के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा के दिल को बॉस्केटबॉल खिलाड़ी प्रतिमा सिंह ने कैच कर लिया है। आज ईशांत और प्रतिमा की बेहद सादगी और पारिवारिक माहौल में सगाई की रस्म अदा की गई। प्रतिमा की पूरी फैमेली स्पोर्ट्‍स से जुड़ी हुई है। 
युवराज सिंह के बाद ईशांत दूसरे क्रिकेटर हैं, जिन्होंने हाल ही में अपनी जिंदगी की हमसफर चुन ली और सगाई भी कर ली। रविवार की रात ईशांत ने अपने खास दोस्तों के लिए एक पार्टी का आयोजन भी किया है। सगाई के मौके पर पर भी ईशांत के परिवार के अलावा चुनिंदा दोस्त ही समारोह में मौजूद थे।  
 
ईशांत शर्मा फिलहाल टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन 9 जुलाई से 22 अगस्त तक वेस्टइंडीज दौरे पर वे टीम इंडिया के साथ जुड़ेंगे। सगाई के शुभ मौके पर प्रतिमा सिंह की तरफ से भारतीय महिला बास्केटबॉल टीम की कुछ खिलाड़ी भी मौजूद थीं। प्रतिमा का जन्म बनारस में हुआ और वे बास्केटबॉल की ख्यात 'सिंह सिस्टर्स' में से एक हैं। 

प्रतिमा की बहन प्रशांति सिंह भारतीय बास्केटबॉल टीम की कप्तान हैं जबकि एक बहन प्रियंका एनआईएस पटियाला में बतौर कोच के पद पर कार्यरत हैं। उनक अन्य दो बहनें दिव्या भारतीय पुरुष अंडर 16 टीम की कोच हैं और आकांक्षा बास्केटबॉल खेल रही हैं। ईशांत शर्मा की सगाई की खबर जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुई, उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया। 
webdunia

webdunia

 



Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पापा, आपके बिना मैं यहां नहीं होता : लिएंडर पेस